पटना सिटी : छात्रों के दो गुटों और पड़ोसियों में मारपीट
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में विद्यार्थियों के दो गुटों में मारपीट हुई है. वहीं, खाजेकलां थाना क्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट की दोनों घटनाओं में तीन लोग जख्मी हुए हैं. अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार दाउद बिगहा मुहल्ले में रविवार की रात विद्यार्थियों के दो गुटों में मारपीट […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में विद्यार्थियों के दो गुटों में मारपीट हुई है. वहीं, खाजेकलां थाना क्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट की दोनों घटनाओं में तीन लोग जख्मी हुए हैं. अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार दाउद बिगहा मुहल्ले में रविवार की रात विद्यार्थियों के दो गुटों में मारपीट हुई. निजी छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच वर्चस्व बनाये रखने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना हुई. स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद अगमकुआं थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्चस्व कायम रखने को लेकर विद्यार्थियों के दो गुटों में मारपीट हुई है.
इसमें अश्विनी को चोट आयी है. बताया जाता है कि लाठी डंडा लेकर छात्रों के दोनों गुट एक -दूसरे से भिड़ गये थे. स्थिति यह हो गयी कि पुरानी बाइपास में अफरा-तफरी मच गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी का उपचार कराया जा रहा है.
मामले में जांच -पड़ताल की जा रही है. दूसरी ओर खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला सीढ़ी घाट में रविवार की रात दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में मारपीट की घटना हुई. जख्मी हुए पवित्र राय व टिकिया राय को उपचार के लिए परिजनों ने श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजन व दोनों घायल एक- दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि झोंपड़ी में आकर आकर मारपीट की है. पुलिस ऐसी घटना से इन्कार कर रही है.