पटना सिटी : डबल इंजन की सरकार से हो रहा विकास: नंदकिशोर
सेवा समर्पण सप्ताह पर हुआ कार्यक्रम पटना सिटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा समर्पण सप्ताह के तहत वार्ड संख्या 56 के छोटी पहाड़ी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के साथ केंद्र व राज्य सरकार कार्य कर रही […]
सेवा समर्पण सप्ताह पर हुआ कार्यक्रम
पटना सिटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा समर्पण सप्ताह के तहत वार्ड संख्या 56 के छोटी पहाड़ी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के साथ केंद्र व राज्य सरकार कार्य कर रही है. इसी का परिणाम है कि हर लोगों का विश्वास पार्टी में बढ़ा है. डबल इंजन की सरकार विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. समारोह में महापौर सीता साहु ने कहा ग्रामीण परिवेश वाले वार्ड के विकास के लिए कार्य कराया जा रहा है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद किसमतिया देवी व संचालन प्रतिनिधि बलराम सिंह मंडल ने किया. आयोजन में पार्षद ने खुदरा दुकानदारों के लिए तीन जगहों पर वेंडिंग जोन के निर्माण, सामुदायिक भवन, सड़क, पुलिया के निर्माण समेत अन्य कार्यकलापों का विवरण रखा. आयोजन में प्रवक्ता राजेश साह, विनोद कुमार शौडिंक समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे. दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हाजीगंज में किया गया.