पटना : ब्राउन शुगर के मुख्य आरोपित गुड्डू के घर पुलिस ने मारा छापा

पटना : राजधानी पटना में नशीली ब्राउन शुगर बेचने वाले मुख्य आरोपित गुड्डू कुमार और भाभी नाम से मशहूर एक महिला के घर पर जक्कनपुर पुलिस ने दूसरे दिन छापेमारी की. रविवार को पुलिस ने रामकृष्णा नगर थाने के जगनपुरा मुहल्ले में गुड्डू के मकान पर पहुंच कर गहन तलाशी ली. हालांकि वहां से दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 8:55 AM
पटना : राजधानी पटना में नशीली ब्राउन शुगर बेचने वाले मुख्य आरोपित गुड्डू कुमार और भाभी नाम से मशहूर एक महिला के घर पर जक्कनपुर पुलिस ने दूसरे दिन छापेमारी की. रविवार को पुलिस ने रामकृष्णा नगर थाने के जगनपुरा मुहल्ले में गुड्डू के मकान पर पहुंच कर गहन तलाशी ली. हालांकि वहां से दोनों आरोपित फरार मिले.
घर पर मिली डायरी, फोन नंबर से ग्राहकों तक भी पहुंचेगी पुलिस : छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने जब गुड्डू व भाभी के घर की तलाशी ली तो उस दरमियान पुलिस को एक डायरी हाथ लगी है. उस डायरी में दर्जनों की संख्या में नाम के साथ मोबाइल नंबर लिखे थे. उसके आगे रेट भी लिखे गये थे.
पुलिस का दावा है कि जो नंबर है, वह तस्कर और ग्राहक दोनों के हैं. ऐसे में पुलिस संबंधित नंबरों की पड़ताल कर रही है. उसी आधार पर मुख्य आरोपित सहित पूरे तस्करी के मामले का खुलासा करेगी. पुलिस का कहना है कि पूरे पटना में ये दोनों आरोपित ब्राउन शुगर की सप्लाइ करते हैं.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
पकड़े गये चारों आरोपितों के निशानदेही पर पुलिस ने राम कृष्णा नगर थाने के जगनपुरा मुहल्ले में छापेमारी किया. हालांकि मुख्य आरोपित गुड्डू व भाभी नाम से मशहूर महिला फरार हो गयी थी. पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं. उस नंबर की जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही दोनों मुख्य आरोपित पकड़े जायेंगे. ये आरोपित पूरे पटना में ब्राउन शुगर बनाकर सप्लाइ करते हैं.मुकेश कुमार वर्मा, प्रभारी जक्कनपुर थाना.

Next Article

Exit mobile version