पटना :इको पार्क में युवक को पीटा और युवती के साथ की छेड़खानी
पटना : इको पार्क में रविवार की सुबह 7.15 में दो गुटों में झड़प हो गयी. इसमें एक युवक का टीशर्ट फाड़ डाला गया और उसे बुरी तरह पीटा गया जबकि युवती के साथ भी छेड़छाड़, धक्का मुक्की और हल्की मारपीट की गयी. मामला पार्क के भूमिगत सीढ़ी के पास स्थित छोटे तालाब के समीप […]
पटना : इको पार्क में रविवार की सुबह 7.15 में दो गुटों में झड़प हो गयी. इसमें एक युवक का टीशर्ट फाड़ डाला गया और उसे बुरी तरह पीटा गया जबकि युवती के साथ भी छेड़छाड़, धक्का मुक्की और हल्की मारपीट की गयी. मामला पार्क के भूमिगत सीढ़ी के पास स्थित छोटे तालाब के समीप हुई. प्रत्यक्षदर्शी मिलन सिंह ने बताया कि वहां सुबह में एक युवती डांस और स्टंट सिखाती है, जबकि वहीं पास में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का एक समूह जीके जीएस की तैयारी करता है. दोनों समूह में पिछले दो-तीन दिनों से विवाद चल रहा था.
छात्रा का कहना था कि उस पर युवक गंदी फब्तियां कसते हैं जबकि छात्रों का कहना था कि उनके डांस और स्टंट की प्रैक्टिस के कारण वहां शोरगुल होता है, जिससे उनकी तैयारी बाधित होती है. इसी बात को लेकर रविवार की सुबह दोनों गुटों में झड़प हो गयी. इसमें पहले छात्राें ने युवती का पक्ष लेने वाले उसके एक सहयोगी की जम कर धुनाई कर दी और उसे बचाने का प्रयास करने के दौरान युवती के साथ भी धक्का मुक्की और बदसलूकी की. युवती की मानें तो उसे थप्पड़ भी मारा गया. इसके बाद आक्रोशित लड़की के शोर मचाने पर वहां मॉर्निंग वाकरों की भीड़ जुट गयी. उस समय इको पार्क के गेट पर एक पुलिस जिप्सी भी खड़ी थी, जिसमें दो सिपाही बैठे हुए थे.
कुछ लोगों ने हंगामा देख उसकी सूचना गेट पर खड़े वाहन में बैठे पुलिसकर्मियों को दी. इस बीच लगातार बढ़ रही भीड़ में शामिल लोगों के मूड को भांपते हुए मारपीट करने वाले छात्र खिसक लिये. घटना के संबंध में स्थानीय रेंज ऑफिसर ने कहा कि किसी ने उनको सूचित नहीं किया है. सीसीटीवी फुटेज में लोगों की भीड़ दिख रही है लेकिन मारपीट का फुटेज नहीं मिला है.
इको पार्क में छेड़खानी व मारपीट संबंधी कोई भी मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है. इस संबंध में किसी ने फोन भी नहीं किया. अगर मामला आता है तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी.
राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, सचिवालय.