पटना : 3.5 मीटर छोटा करने के बाद भी 15 मीटर रहेगी दिनकर और वैशाली गोलंबर की परिधि
पटना : दिनकर गोलंबर की परिधि को 3.5 मीटर और वैशाली गोलंबर की परिधि को तीन मीटर छोटा किया जायेगा. इन दोनों का आकार छोटा करने के बाद भी 15 मीटर रहेगा. नूतन राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता साहब आलम ने कहा कि ऐसे गोलंबर जिनमें चारों दिशाओं से रास्ता आती है, की परिधि […]
पटना : दिनकर गोलंबर की परिधि को 3.5 मीटर और वैशाली गोलंबर की परिधि को तीन मीटर छोटा किया जायेगा. इन दोनों का आकार छोटा करने के बाद भी 15 मीटर रहेगा. नूतन राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता साहब आलम ने कहा कि ऐसे गोलंबर जिनमें चारों दिशाओं से रास्ता आती है, की परिधि कम-से-कम 15 मीटर होनी चाहिए तभी वहां ट्रक और अन्य भारी वाहन आसानी से घूम सकते हैं. इसको देखते
हुए इनके आकार में लगभग 20 फीसदी ही कमी की जायेगी. पिछले पखवारे इनका काम शुरू होना था लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यस्तता के कारण इसमें अभी एक सप्ताह और लगेगा.
पाटलिपुत्र होटल से पहले वाली सड़क का किया जायेगा विकास
आयकर गोलंबर पर वाहनों के बोझ कम करने के लिए पाटलिपुत्र होटल से पहले वाली सड़क का भी विकास किया जायेगा .यह सड़क हाइकोर्ट के पास से मुड़ती हुई बेली रोड में मिलती है और इससे वीरचंद पटेल पथ से हाइकोर्ट की ओर जाने वाले वाहन बिना आयकर गोलंबर से होते हुए हाइकोर्ट के सामने सीधे बेली रोड में मिल जायेंगे. उसके बाद भी जगह कम पड़ी, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इजाजत लेने के बाद आयकर गोलंबर को छोटा करने के बारे में निर्णय लिया जायेगा.