पटना : विधायक अनंत सिंह की सुरक्षा में दिखे सस्पेंड एएसआइ
एसएसपी ने डीएसपी से मांगी रिपोर्ट पटना : विधायक अनंत सिंह की सुरक्षा में एक केस के आरोपित व सस्पेंड एएसआइ विक्रमादित्य झा की वायरल फोटो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. विक्रमादित्य झा को एसएसपी गरिमा मलिक ने कोतवाली थाने में केस दर्ज होने के बाद सस्पेंड कर दिया […]
एसएसपी ने डीएसपी से मांगी रिपोर्ट
पटना : विधायक अनंत सिंह की सुरक्षा में एक केस के आरोपित व सस्पेंड एएसआइ विक्रमादित्य झा की वायरल फोटो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. विक्रमादित्य झा को एसएसपी गरिमा मलिक ने कोतवाली थाने में केस दर्ज होने के बाद सस्पेंड कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद भी विक्रमादित्य झा बाढ़ थाने में अपनी ड्यूटी पर थे.
उन्हें जब सस्पेंड किया गया था तो उसके पूर्व ही उनका स्थांनातरण कोतवाली थाने से बाढ़ थाने में कर दिया गया था. लेकिन उनके सस्पेंड किये जाने की जानकारी बाढ़ थानाध्यक्ष तक को नहीं थी. अब इस मामले में एसएसपी ने पुलिस लाइन के डीएसपी से पूरे मामले की 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों का कहना है कि प्रकरण में पुलिस लाइन के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई हो सकती है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि कोतवाली थाने में केस दर्ज किये जाने के बाद एएसआइ को निलंबित कर दिया गया था. इस संबंध में लाइन के माध्यम से उन तक सूचना गयी या नहीं, इसकी पूरी रिपोर्ट लाइन के डीएसपी से मांगी गयी है.
अनंत सिंह की दो मामलों में विशेष अदालत में पेशी
पटना : एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी राजीव नयन की अदालत में मोकामा विधायक अनंत सिंह को सोमवार दो अलग-अलग आपराधिक मामलों में पेश किया गया. अदालत ने बेऊर थाना कांड संख्या 188/15 व कोतवाली थाना कांड संख्या 23/16 में अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख सुनिश्चित किया है. उपरोक्त दोनों मामलों में विशेष अदालत का प्रोडक्शन वारंट निर्गत किया गया था. 17 सितंबर 2015 को अनंत सिंह, विजय कृष्ण, रीतलाल यादव समेत चार लोगों के खिलाफ बेऊर थाना कांड दर्ज किया गया है.
यह केस जेल के अंदर हंगामा करने व मोबाइल बरामदगी को लेकर दर्ज किया गया था. उक्त मामला पुलिस कागजात व उपस्थिति के लिए लंबित है. जबकि दस जनवरी 2016 को अनंत सिंह के खिलाफ कोतवाली थाना में कांड संख्या 23/16 दर्ज किया गया था. उक्त मामला आरोप गठन के लिए लंबित है. इस मामले में अनंत सिंह द्वारा आरोप विमुक्ति के लिए आवेदन दाखिल किया गया है.
बाढ़ : कोर्ट में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी
बाढ़ : पंडारक के भोला सिंह और उसके भाई की हत्या की साजिश रचने के मामले में वायरल ऑडियो क्लिप की जांच रिपोर्ट दाखिल करने के बाद पुलिस द्वारा दी गयी अर्जी के आधार पर इस केस में बाढ़ के एसीजेएम ने आरोपित बनाये गये मोकामा विधायक अनंत सिंह को पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है.
21 सितंबर को विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित कराया जायेगा. वहीं दूसरी तरफ अनुसंधानकर्ता की ओर से न्यायालय में आवेदन देकर इस चर्चित मुकदमे की सुनवाई पटना में कराये जाने का अनुरोध किया गया है. आइओ की ओर से कहा गया है कि विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा कारणों से विधायक को बाढ़ न्यायालय में पेश करने में काफी परेशानी हो रही है.