पटना : राजगीर में रोपवे का काम पूरा, 20 से आम लोगों को मिलेगी सुविधा

पटना : जगीर में बननेवाले रोपवे का काम पूरा होगा गया है. 20 अक्तूबर से आमलोग नये रोपवे का मजा ले पायेंगे. विभाग के मुताबिक अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में रोपवे का 10 दिनों तक ट्रायल किया जायेगा. इस दौरान अधिकारी और इंजीनियर दोनों राजगीर में ही मौजूद रहेंगे. फोर सीटर रोपवे का शिलान्यास मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 6:40 AM

पटना : जगीर में बननेवाले रोपवे का काम पूरा होगा गया है. 20 अक्तूबर से आमलोग नये रोपवे का मजा ले पायेंगे. विभाग के मुताबिक अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में रोपवे का 10 दिनों तक ट्रायल किया जायेगा.

इस दौरान अधिकारी और इंजीनियर दोनों राजगीर में ही मौजूद रहेंगे. फोर सीटर रोपवे का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 नवंबर, 2015 को किया था. अधिकारियों के मुताबिक 19 करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक की लागत से इसका निर्माण किया गया है. पिछले दिनों प्रमंडलीय आयुक्त ने राजगीर में बैठक कर काम को जल्द पूरा करने का निर्दश दिया था़

रोपवे में यह है व्यवस्था

अभी जो रोपवे है वह काफी असुरक्षित है और इसमें एक व्यक्ति के ही बैठने की सुविधा है. इसमें बच्चे बैठ नहीं पाते हैं. लेकिन, नया रोपवे फोर सीटर है और इसमें से वादियों का नजारा ले सकते हैं. यह पूरी तरह से पैक है. इसमें बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे.

पुराने रोपवे में लोग चाहकर भी पूरे परिवार के साथ रत्नागिरि पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप और ऊंचाई से राजगीर की वादियों का आनंद नहीं ले पाते. लेकिन, नये रोपवे में इसकी पूरी सुविधा दी गयी है कि लोग आराम से इधर-उधर देख सकें.

Next Article

Exit mobile version