Advertisement
पटना : सात जिलों की सड़कों पर खर्च होंगे 154.54 करोड़
पटना : राज्य के सात जिले वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, नवादा, छपरा,भागलपुर और भभुआ की सड़कों कर रखरखाव और चौड़ीकरण पर 154.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस पैसे से करीब 126.65 किलोमीटर लंबाई में मरम्मत और चौड़ीकरण का काम होगा. विभाग ने जिन जिलों के लिए यह राशि […]
पटना : राज्य के सात जिले वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, नवादा, छपरा,भागलपुर और भभुआ की सड़कों कर रखरखाव और चौड़ीकरण पर 154.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस पैसे से करीब 126.65 किलोमीटर लंबाई में मरम्मत और चौड़ीकरण का काम होगा.
विभाग ने जिन जिलों के लिए यह राशि मंजूर की है, उनमें वैशाली, दरभंगा, भभुआ, भागलपुर, सारण, नवादा और समस्तीपुर शामिल हैं. वैशाली जिले की सात योजनाओं के लिए विभाग ने 49.09 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. दरभंगा जिले की तीन योजनाओं के लिए 28.69 करोड़ और भभुआ जिले की दो योजनाओं के लिए 26.82 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.
वैशाली जिले में हरौली-सराय पथ के लिए 04.33 करोड़, चंद्रालेय-बलवा क्यारी पथ के लिए 02.34 करोड़, सुरेश चौक-दभिच-सुक्की-सरैयाघट-मेहसी चौक होते हुए एनएच 28 तक पथ के लिए 24.55 करोड़, दिग्घिकलां यादव द्वार से ढालपुर पथ के लिए 04.63 करोड़, जीएम अॉफिस से अदलपुर पथ के लिए 01.16 करोड़ और जंदाहा-एनएच 103-पटोरी पथ के लिए 12.05 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.
दरभंगा जिले में शैली चौक से कपसाही-अम्मा पट्टी-सतधरा वाया दायिनी देकुली-सिम‚नी-उधारा पथ के लिए 16.38 करोड़, धरौरा चौक सेमौजमपुर-वाजिदपुर-बहेड़ा-झंझारपुर पथ के लिए 09.45 करोड़, शाहबाजपुर-भोउल्का-कताहरिया पथ के लिए 02. 85 करोड़ खर्च होंगे.भभुआ जिले में एनएच 30 मोहनिया-आरा पथ के परसथुए बाजार से महावीर स्थान-मोहनिया चौसा पथ के लिए 11.88 करोड़, मोहनिया–रामगढ़-चौसा पथ के लिए 14.93 करोड़ जारी हुए हैं. दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाइवे के लिए 23.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति विभाग ने दी है.
वैशाली जिले की 6 योजनाओं के लिए 49.09 करोड़
दरभंगा जिले की 3 योजनाओं के लिए 28.69 करोड़
भभुआ की दो योजनाओं के लिए 26.82 करोड़
भागलपुर में शिवनारायणपुर–बुद्धू चक पथ के लिए 08.28 करोड़
छपरा की एक योजना के लिए 04.81 करोड़
नवादा पीर नहर पर आरसीसी पुल के लिए 03.46 करोड़
समस्तीपुर–दरभंगा पथ के लिए 23.26 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement