14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में भारी बारिश: बैरक में पेड़ गिरने से 9 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी

पटना: पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से पटना पुलिस लाइन में एक हादसा हो गया जिसकी वजह से नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलो में एक सब इंस्पेक्टर समेत एक हवलदार, 6 पीटीसी जवान और 2 बिहार होमगार्ड के जवान हैं. घटना पटना पुलिस लाइन की है. बारिश के […]

पटना: पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से पटना पुलिस लाइन में एक हादसा हो गया जिसकी वजह से नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलो में एक सब इंस्पेक्टर समेत एक हवलदार, 6 पीटीसी जवान और 2 बिहार होमगार्ड के जवान हैं.

घटना पटना पुलिस लाइन की है. बारिश के बीच पुलिस लाइन शस्त्रागार के ऊपर एक पेड़ गिर पड़ा. जिसकी चपेट में आने से पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में सभी पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया.

हादसे में घायल पुलिसकर्मियों की सूची

हादसे में घायल पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर मंजर इमाम, हवलदार अली हसन खान समेत मुकेश कुमार, बच्चन प्रसाद मंडल, अनमोल कुमार, सतीश कुमार, रोजाद्दीन (सभी पीटीसी जवान) और देवेन्द्र कुमार सिंह व कैलाश मंडल (होमगार्ड) शामिल हैं.

बैरक में पेड़ गिरने से हुआ हादसा

घटना के वक्त यहां लगातार दो घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही थी. शस्त्रागर के पास एक विशाल पेड़ था और पास ही में पुलिस बैरक भी है. जब पेड़ गिरा तो उसने शस्त्रागार के साथ-साथ बैरक को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से बैरक में आराम कर रहे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

अन्य पुलिसकर्मियों ने जल्दी से मलबा हटाया और साथियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दौरान पुलिस मेन्स एसोसिएशन, शाखा पटना के अध्यक्ष संदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें