डुमरांव : BMP-4 के डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु निलंबित, …जानें क्या है मामला?
पटना : बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल स्थित बीएमपी-4 के डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु को कर्त्तव्य पालन के दौरान अनियमितता बरतने, संदिग्ग्ध आचरण और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, कहलगांव के […]
पटना : बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल स्थित बीएमपी-4 के डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु को कर्त्तव्य पालन के दौरान अनियमितता बरतने, संदिग्ग्ध आचरण और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, कहलगांव के तत्कालीन एसडीपीओ मनोज कुमार सुधांशु को स्थानीय थाने में 28 मई, 2018 कसे दर्ज कांड संख्या 337/18 में यथोचित अनुसंधान नहीं करते, कांड के किसी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने, प्राथमिकी अभियुक्त के बैंक खाते में जमा की गयी अवैध राशि एवं संपत्ति को पीएमएलए एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई नहीं करने के साथ-साथ छापेमारी के दौरान जब्त किये गये फ्रीज बैंक खातों को रिलीज करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र न्यायालय में समर्पित करने के कारण यह कार्रवाई की गयी है. मनोज कुमार सुधांशु को कर्त्तव्य पालन के दौरान अनियमितता बरतने, कर्त्तव्यहीनता, संदिग्ध आचरण एवं अनुशासनहीनता के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
अधिसूचना में कहा गया है कि निलंबन की अवधि में मनोज कुमार सुधांशु का मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, मगध क्षेत्र, गया होगा. साथ ही निलंबन की अवधि के दौरान सक्षम पदाधिकारी के आदेश के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे.