पटना विश्वविद्यालय में छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हुए पथराव व मारपीट का मामला, आठ हॉस्टल सील, कैंपस में छाया सन्नाटा

छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हुए पथराव व मारपीट का मामला पटना : 16 सितंबर की रात अशोक राजपथ में छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हुए पथराव व मारपीट की घटना में एक व्यक्ति शौकत की मौत मामले के बाद से पटना विवि प्रशासन ने तत्काल आठ हॉस्टलों को सील कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 6:17 AM

छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हुए पथराव व मारपीट का मामला

पटना : 16 सितंबर की रात अशोक राजपथ में छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हुए पथराव व मारपीट की घटना में एक व्यक्ति शौकत की मौत मामले के बाद से पटना विवि प्रशासन ने तत्काल आठ हॉस्टलों को सील कर दिया है. पटना कॉलेज के पांच हॉस्टलों में मिन्टो हॉस्टल, जैक्सन हॉस्टल, नूतन हॉस्टल, नदवी व इकबाल हॉस्टलों को सील किया गया है तो दूसरी तरफ सायंस कॉलेज के तीन हॉस्टलों कैंवेंडीस, फाराडे ‌और न्यूटन हॉस्टलों को भी सील कर दिया गया है.

सुरक्षा बढ़ायी गयी : पटना कॉलेज में घटना के मद्देनजर पुलिस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. कैंपस में गार्ड की संख्या भी बढ़ायी गयी है. तीन गार्ड गेट पर छात्रों के आइकार्ड की जांच कर रहे थे. इसके अतिरिक्त पुलिस बल भी एहतियातन कैंप कर रहा है. पटना विवि द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगे जब भी हॉस्टल खुलेंगे तो हर छात्र की फोटोग्राफी व कमरे की वीडियोग्राफी के साथ ही कमरा एलॉट किया जायेगा. यही नहीं कमरे के डिटेल, फोटो आदि पुलिस को हैंडओवर कर दिया जायेगा.

पटना पुलिस की टीम ने छात्रावासों में की छापेमारी, हथियार बरामद

पटना : 16 सितंबर की रात अशोक राजपथ में छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हुए पथराव व मारपीट की घटना में एक व्यक्ति शौकत की मौत मामले में पटना पुलिस टीम ने पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास मिंटो, जैक्सन, नदवी, न्यू , कैवेंडिस व इकबाल हॉस्टल आदि में छापेमारी की. इस दौरान जैक्सन हॉस्टल से दो पिस्तौल व बम बनाने के सामान बरामद किये गये.

14 सितंबर को स्थानीय लोगों से हुई भिड़ंत के बाद एकजुट हो कर उपद्रव शुरू कर दिया था छात्रों ने : बताया जाता है कि 14 सितंबर को पटना विश्वविद्यालय के नूतन, जैक्सन, कैवेंडिस व मिंटो के छात्रों द्वारा हंगामा किया गया था और सड़क जाम कर दिया गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों से भिड़ंत हो गयी थी. इसी बात को लेकर हॉस्टल के तमाम छात्र एकजुट गये थे और स्थानीय लोगों पर पथराव कर दिया था. जिसमें से एक पत्थर शौकत को लगा था और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

डीएम ने हॉस्टलों में अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोगों की मांगी सूची

पटना. पटना विश्वविद्यालय और लालबाग के लोगों के बीच 16 सितंबर की रात हुइ मारपीट व कानून-व्यवस्था प्रभावित होने के संबंध में डीएम कुमार रवि ने संज्ञान लिया है. उन्होंने हॉस्टल में रहने वाले बाहरी छात्रों की सूची विश्वविद्यालय के कुलसचिव और कुलपति से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

43 नामजद व 150 अज्ञात बनाये गये आरोपित, 28 गिरफ्तार, भेजे गये जेल

पटना : उपद्रव मामले में 43 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.जेल भेजे गये छात्रों की सूची : विवेक कुमार (नारदीगंज, नवादा), विनित कुमार (कुटिया, अरवल), राजवीर राज (अस्थावां, नालंदा), संकेत नंदन (पतरघट, सहरसा), विशाल कुमार (दुल्हिनबाजार), आकाश कुमार (समस्तीपुर), राहुल राज (मधुबनी), पंकज कुमार गुप्ता (बेलागंज, गया), देवराज (जुड़ावनपुर, राघोपुर), अंकित कुमार (लोदीपुर, खुसरूपुर), वरूण कुमार सिंह (भोजपुर), विशाल कुमार (जफराबाद, राघोपुर वैशाली), शैलेश सौरभ (बेगूसराय), हरिओम कुमार (पीपराही, शिवहर), अभिमन्यु कुमार (धनरूआ), अमरकांत (चित्रगुप्त नगर, पटना), अमित कुमार (बाढ़), बजरंग तिवारी (कैमूर), अमित कुमार (किशनपुर, सुपौल), राज गौरव (सोनवर्षा, सहरसा), दीपक कुमार (बरबीघा, शेखपुरा), आयुष कुमार (समस्तीपुर), दयानंद चौधरी (उदवंत नगर , भोजपुर), विकास कुमार (वैशाली), रामकुमार मेहता (वीरपुर, सुपौल), आशुतोष कुमार उर्फ गोलू (संदेश, भोजपुर) व अभिनंदन कुमार (बाजपट्टी, सीतामढ़ी)

फरार नामजद आरोपित : मणिकांत मणि , अंशुमान यादव उर्फ पंकज यादव , मनीष यादव, संदीप कुमार, राजेश कुमार, कुलदीप कुमार, नील यादव, रवि प्रकाश, कवि प्रकाश, कन्नी ठाकुर, आर्यन राज, नितिन उर्फ अंगद, ऋषभ राज उर्फ रचित, सत्यम उर्फ जॉन उर्फ इशान वरण व चंदन कुमार.

Next Article

Exit mobile version