15 गाड़ियां हों तो घर बैठे ही बन जायेगा प्रदूषण प्रमाणपत्र, टॉल फ्री नंबर जल्द
पटना : अब लोगों को गाड़ियों की प्रदूषण जांच कराने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने इसके लिए पटना में 10 मोबाइल वैन निकाले हैं, जो लोगों की मांग पर उनके घर और अपार्टमेंट तक जायेंगे. हालांकि, घर या अपार्टमेंट में यह सेवा लेने के लिए कम-से-कम 15-20 वाहनों का […]
पटना : अब लोगों को गाड़ियों की प्रदूषण जांच कराने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने इसके लिए पटना में 10 मोबाइल वैन निकाले हैं, जो लोगों की मांग पर उनके घर और अपार्टमेंट तक जायेंगे. हालांकि, घर या अपार्टमेंट में यह सेवा लेने के लिए कम-से-कम 15-20 वाहनों का होना आवश्यक है. प्रदूषण जांच मोबाइल वैन को घर तक बुलाने के लिए एक-दो दिनों में विभाग टॉल फ्री नंबर जारी करेगा.
विभाग ने मंगलवार को सचिवालय परिसर में इन मोबाइल वैनों का ट्रायल किया है और जिन लोगों ने जांच कराया, उनका प्रमाणपत्र तुरंत दिया गया. ये वैन ऑनलाइन सुविधाओं से लैस हैं.पावर बैकअप के लिए सोलर पैनल भी लगाया गया है. प्रदूषण जांच मोबाइल वैनों का संचालन निजी लोग करेंगे, लेकिन इसकी जांच दर विभाग निर्धारित करेगा.
जो लोग प्रदूषण जांच कराने के लिए जांच केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं, उनके घर पर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. स्कूली बसों को ऑन स्पॉट सर्टिफिकेट मिलेगा.
-संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, परिवहन विभाग