पटना : दुर्गापूजा व रावण वध की चल रही तैयारी
पटना : सितंबर महीने के अंत में नवरात्र की शुरूआत होने वाली है. पूजा-पंडाल से लेकर विसर्जन एवं रावण वध की तैयारियों को लेकर डीएम कुमार रवि ने बुधवार को बैठक किया. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई और आवश्यक निर्देश दिये गये. इसमें पुलिस पदाधिकारियों से हर वर्ष स्थापित होने वाली पूजा पंडालों […]
पटना : सितंबर महीने के अंत में नवरात्र की शुरूआत होने वाली है. पूजा-पंडाल से लेकर विसर्जन एवं रावण वध की तैयारियों को लेकर डीएम कुमार रवि ने बुधवार को बैठक किया. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई और आवश्यक निर्देश दिये गये. इसमें पुलिस पदाधिकारियों से हर वर्ष स्थापित होने वाली पूजा पंडालों की सूची मांगी गयी है. नये पंडालों के लिए प्रशासन से अनुमति लेना होगा.
पूजा पंडाल में लाइटिंग की व्यवस्था के लिए अस्थायी कनेक्शन पूजा समितियों को लिये जाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को समय-समय पर निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है.
गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा इंतजाम के दिये गये निर्देश : गांधी मैदान में दशमी के दिन रावण वध किये जाने की तैयारी को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये गये. मैदान में पहुंचने वाले दर्शकों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने, पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती के लिए एसएसपी गरिमा मलिक को निर्देशित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान के सभी गेट को खोले रखने के लिए कहा गया है.
लोगों से भी शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी है. गांधी मैदान की सुरक्षा को लेकर मैदान की जांच कराने और पूरी तरह नजर रखने के लिए कहा गया है. कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए लोगों को माइकिंग के माध्यम से जागरूक किया जायेगा.