पटना : 5 जिलों के नियोजनालय में खुलेगा मॉडल कैरियर सेंटर
पटना : राज्य के अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा, गया, डालमियानगर और जिला नियोजनालय पूर्णिया, सुपौल, नालंदा, बक्सर एवं मुंगेर में नया मॉडल कैरियर सेंटर खोला जायेगा. यहां काउंसेलिंग और पढ़ाई के साथ नियोजन संबंधी सभी जानकारी छात्र-छात्राओं को मिल पायेगी. साथ ही पूर्णिया, कैमूर, सुपौल, बक्सर, बांका, किशनगंज, सीतामढ़ी एवं कटिहार में संयुक्त श्रम भवन […]
पटना : राज्य के अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा, गया, डालमियानगर और जिला नियोजनालय पूर्णिया, सुपौल, नालंदा, बक्सर एवं मुंगेर में नया मॉडल कैरियर सेंटर खोला जायेगा.
यहां काउंसेलिंग और पढ़ाई के साथ नियोजन संबंधी सभी जानकारी छात्र-छात्राओं को मिल पायेगी. साथ ही पूर्णिया, कैमूर, सुपौल, बक्सर, बांका, किशनगंज, सीतामढ़ी एवं कटिहार में संयुक्त श्रम भवन का काम पूरा होगा गया है. बुधवार को संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि घरों में काम करने वाले बाल मजदूरों को मुक्त कराने के लिये स्पेशल अभियान चलाया जायेगा. वहीं, घरेलू कामगारों का निबंधन हो, इसके लिये विभाग ने तैयारी कर ली है.
मंत्री ने कहा कि मजदूरों के हित के लिये विभाग के स्तर पर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, बंधुआ मजदूरी पुनर्वास योजना, प्रवासी मजदूर योजना, कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना सहित कई योजनाएं चला रही है. प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.
अगले सत्र से मानक नहीं पूरा करने वाले नहीं ले पायेंगे नामांकन : मानक को पूरा नहीं करने वाले प्राइवेट आइटीआइ की मान्यता जायेगी. 60 आइटीआइ की मान्यता रद्द करने केंद्र को अनुशंसा और 180 पर जांच हो रही है. मंत्री ने कहा कि जांच में जिस आइटीआइ में कमियां मिलेगी. अगले सत्र से उन आइटीआइ में नामांकन नहीं होने के लिये केंद्र को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
किया गया बाल श्रम मुक्त घोषित : मंत्री ने कहा कि बिहार को बाल श्रम से मुक्त कराने के लिये नियमित अभियान चलाया जा रहा है. हाल के दिनों में इन व्यावसायिक क्षेत्र नगर परिषद कोइलवर, खगड़िया सदर, बोध गया, शिवहर सदर, सारण (रिविलगंज), मुजफ्फरपुर (मोतिपुर), सुपौल (त्रिवेणीगंज), लखीसराय सदर, बेगूसराय सदर, मधेपुरा (मुरलीगंज) , हिसुआ, इस्लामपुर, भभुआ, शेखपुरा सदर, गोपालगंज (बरौली), महाराजगंज, नरकटियागंज, दरभंगा सदर और किशनगंज (ठाकुरगंज) को बाल श्रम मुक्त घोषित किया गया है. वहीं, पटना को बाल श्रम मुक्त कराने के लिये अभियान को तेज किया गया है.