पटना : कैट की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 25 तक भरें फॉर्म

पटना : आइआइएम कोझिकोड ने कैट 2019 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. कैट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 सितंबर थी, लेकिन अब आखिरी तिथि बढ़ा कर 25 सितंबर कर दी गयी है. अब स्टूडेंट्स 25 सितंबर शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आइआइएम 25 सितंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 9:25 AM
पटना : आइआइएम कोझिकोड ने कैट 2019 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. कैट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 सितंबर थी, लेकिन अब आखिरी तिथि बढ़ा कर 25 सितंबर कर दी गयी है. अब स्टूडेंट्स 25 सितंबर शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आइआइएम 25 सितंबर को ही कैट के पर्सेंटाइल के गणना की विधि भी जारी करेगा. कैट की आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी. सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ओबीसी की गैर क्रीमी लेयर के उम्मीदवार को ऐप्लिकेशन फीस 1900 रुपये देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग को 950 रुपये फीस भरना होगा.

Next Article

Exit mobile version