पटना : निकल गये 1.04 लाख रुपये और निकासी का मैसेज भी नहीं मिला
पटना : कदमकुआं थाने के नाला रोड स्थित बालाजी फोम एंड फर्निसिंग दुकान के व्यवसायी निर्मल कुमार के एकाउंट से जालसाजों ने 17 अगस्त से लेकर 11 सितंबर के बीच 1.04 लाख रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली. लेकिन निकासी का मैसेज मोबाइल पर नहीं मिला. 17 सितंबर को जब व्यवसायी ने अपने […]
पटना : कदमकुआं थाने के नाला रोड स्थित बालाजी फोम एंड फर्निसिंग दुकान के व्यवसायी निर्मल कुमार के एकाउंट से जालसाजों ने 17 अगस्त से लेकर 11 सितंबर के बीच 1.04 लाख रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली.
लेकिन निकासी का मैसेज मोबाइल पर नहीं मिला. 17 सितंबर को जब व्यवसायी ने अपने एकाउंट को अपडेट किया तो पैसे निकासी की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने कदमकुआं थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. व्यवसायी का खाता आर के एवेन्यू रोड में स्थित पीएनबी बैंक में है.