पटना : हत्या करने दुकान पर पहुंचे, हुई भिड़ंत पिस्तौल छोड़ कर भागे, एक गिरफ्तार
पटना : पाटलिपुत्र थाने के पीएंडएम मॉल के पास स्थित बीएसएनएल ऑफिस के समीप बुधवार की सुबह बीएसएनएल के अस्थायी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीनदयाल पटेल की हत्या के लिए पहुंचे अपराधियों की स्थानीय लोगों से भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दीनानाथ पटेल से हुई हाथापाई के दौरान अपराधियों के पिस्तौल से गोली चल […]
पटना : पाटलिपुत्र थाने के पीएंडएम मॉल के पास स्थित बीएसएनएल ऑफिस के समीप बुधवार की सुबह बीएसएनएल के अस्थायी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीनदयाल पटेल की हत्या के लिए पहुंचे अपराधियों की स्थानीय लोगों से भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दीनानाथ पटेल से हुई हाथापाई के दौरान अपराधियों के पिस्तौल से गोली चल गयी.
इसमें दीनानाथ पटेल के हाथ में गोली लगी और वे घायल हो गये. इसके बाद अपराधी पिस्तौल छोड़ कर फरार हो गये. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने पिस्तौल को जब्त कर लिया और छापेमारी कर चार-पांच घंटे के अंदर ही फायरिंग के आरोपित कुख्यात मुनचुन राय (मैनपुरा निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी हो रही है.
मुनचुन राय डेढ़ साल पहले उसी चाय दुकान पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. इसके कारण उसे शक था कि दीनदयाल की मुखबिरी के कारण ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी. इसलिए वह बदला लेने की नीयत से चाय दुकान पर बुधवार की सुबह पहुंचा था. मुनचुन राय कई कांडों का आरोपित रहा है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने मुनुचन की गिरफ्तारी की पुष्टि की.