बिहार में चलेगा नीतीश वाला विकास मॉडल: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपना चश्मा पहने रहें, बिहार की जनता ने विकास का स्वाद चख लिया है. अब बिहार में नीतीश वाला ही विकास चलेगा. जो टीन का चश्मा पहन कर दुनिया देखने निकलते हैं, उनको सबकुछ काला ही दिखायी […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपना चश्मा पहने रहें, बिहार की जनता ने विकास का स्वाद चख लिया है. अब बिहार में नीतीश वाला ही विकास चलेगा.
जो टीन का चश्मा पहन कर दुनिया देखने निकलते हैं, उनको सबकुछ काला ही दिखायी देता है. संजय सिंह ने कहा कि राजद के 15 साल का शासनकाल बिहार के लिए विनाश का काल था. वहीं 2005 के बाद विकास का 15 साल है. 1990 के बाद राजद सरकार ने जिस तरह से राज्य को पीछे धकेला है, उसे 2005 से पटरी पर लाया गया है.
1990 से लेकर 2005 तक लालू प्रसाद ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की थी और नीतीश कुमार ने 2005 के बाद बिहार के एक-एक परिवार की चिंता की है. फर्क है तो परिवारवादी सोच और नीतीश कुमार के समाजवादी सोच में. संजय सिंह ने कहा कि दोनों की लड़ाई सच बनाम झूठ, अच्छाई बनाम बुराई, सदाचार बनाम भ्रष्टाचार की है. ये लड़ाई गरीबी बनाम अमीरी, समाजवाद बनाम परिवारवाद की है.