पटना : भूमि अधिग्रहण व भुगतान में तेजी लाने का निर्देश

हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन सहित तीन बड़ी प्रोजेक्टों को लेकर हुई राज्यस्तरीय बैठक पटना : राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से हाजीपुर-सुगौली व बाढ़ बख्तियारपुर रेल मार्ग सहित एनएच-107 व एनएच-527 (सी) प्रोजेक्टों पर भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने व प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. विभाग की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 8:16 AM
हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन सहित तीन बड़ी प्रोजेक्टों को लेकर हुई राज्यस्तरीय बैठक
पटना : राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से हाजीपुर-सुगौली व बाढ़ बख्तियारपुर रेल मार्ग सहित एनएच-107 व एनएच-527 (सी) प्रोजेक्टों पर भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने व प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं.
विभाग की ओर से बुलायी गयी जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक में एनएचआइ व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मिल कर अधिग्रहण के मामलों को सुलझाने व मुआवजा भुगतान में तेजी लाने को कहा गया है. इसके अलावा बिहारशरीफ बरबीघा मोकामा परियोजना की भी समीक्षा की गयी.
गौरतलब हाजीपुर-सुगौली सहित नौ रेल मार्गों में दस वर्षों में 171 किमी लंबे रेलमार्ग में पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर में 1000 से अधिक एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. इसमें 50 फीसदी मामले लंबित हैं. बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा प्रोजेक्ट भी कई वर्षों से चल रहा है. मुआवजा राशि को लेकर समस्या हो रही है. अब विभाग ने इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निबटाने की योजना बनायी है.
समस्तीपुर जंक्शन पर लगेंगे 56 एलइडी टीवी
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर जल्द ही पटना की तर्ज पर रेलवे की सूचनाओं का प्रसारण टीवी के माध्यम से किया जायेगा. रेलमंडल ने समस्तीपुर जंक्शन सहित पांच स्टेशनों पर रेल डिस्प्ले नेटवर्क तैयार करने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत समस्तीपुर जंक्शन से की जायेगी.
समस्तीपुर जंक्शन पर 56 एलइडी टीवी स्क्रीन बुकिंग काउंटर, विभिन्न प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज पर लगाये जायेंगे. इससे 24 घंटे रेलवे की ओर से यात्रियों को दी जाने वाली सूचनाएं प्रसारित होती रहेंगी. समस्तीपुर के अलावा जिन स्टेशनों को इसके लिए चयनित किया गया है उनमें जयनगर, रक्सौल, सहरसा व दरभंगा स्टेशन शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version