पटना : दलित छात्रों ने निकाला मार्च

पटना : बहुजन न्याय मंच, द ग्रेट भीम आर्मी, ऑल बिहार अंबेडकर, आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास छात्र संघ, इस्वा आदि संगठनों के द्वारा राजकीय कल्याण छात्रावास महेंद्रू से मैट्रिक स्कॉलरशिप अधिकार यात्रा सह राजभवन मार्च निकाला गया. राज्य के हजारों अनुसूचित जाति के छात्र, छात्रा छात्रवृत्ति में कटौती और देरी, राज्य के सभी अंबेडकर आवासीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 9:19 AM
पटना : बहुजन न्याय मंच, द ग्रेट भीम आर्मी, ऑल बिहार अंबेडकर, आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास छात्र संघ, इस्वा आदि संगठनों के द्वारा राजकीय कल्याण छात्रावास महेंद्रू से मैट्रिक स्कॉलरशिप अधिकार यात्रा सह राजभवन मार्च निकाला गया.
राज्य के हजारों अनुसूचित जाति के छात्र, छात्रा छात्रवृत्ति में कटौती और देरी, राज्य के सभी अंबेडकर आवासीय विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण पढ़ायी और अंबेडकर छात्रावास में समुचित व्यवस्था एवं प्रत्येक जिला में पांच सौ बेड का नया अंबेडकर छात्रावास एवं पटना जिला में पांच सौ बेड का महिला छात्रावास का निर्माण की मांग छात्र कर रहे थे. बड़ी संख्या में छात्रों ने मार्च किया. छात्रों के मार्च को डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया. यहां पर दलित आर्थिक अधिकार आंदोलन के राज्य समन्वयक धर्मदेव पासवान, बासफ राज्य उप संयोजिका सुधा कुमारी, इसवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर आजाद, महिला अधिकार मोर्चा की राष्ट्रीय समन्वयक अनामिका पासवान ने छात्रों को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version