पटना : परिजनों के खिलाफ थाना पहुंचा प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की गुहार

पटना : शहर की सड़कों से भागते हुए एक किशोर प्रेमी जोड़ा कंकड़बाग पुलिस थाने पहुंचा. दोनों के पुलिस थाने पहुंचते ही लड़की ने पुलिस को बताया कि घर वाले जान के दुश्मन बने हैं और एक दूसरे को मारना चाहते हैं. वहीं, पुलिस दोनों को थाने में बैठा मामले की जांच कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 9:21 AM
पटना : शहर की सड़कों से भागते हुए एक किशोर प्रेमी जोड़ा कंकड़बाग पुलिस थाने पहुंचा. दोनों के पुलिस थाने पहुंचते ही लड़की ने पुलिस को बताया कि घर वाले जान के दुश्मन बने हैं और एक दूसरे को मारना चाहते हैं.
वहीं, पुलिस दोनों को थाने में बैठा मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार ये कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रहने वाले अंकित कुमार चंद्रवंशी कोटा राजस्थान में स्नातक की पढ़ाई कर रही सुषमा मंडल से इंस्ट्राग्राम व फेसबुक पर दोस्ती हुई और बाद में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में चार महीने पहले शादी कर ली. लेकिन दोनों परिवार के सदस्य शादी से नाराज हैं और एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं.
जन्मदिन में धोखे से बुलाया और कर दी अंकित की पिटाई
पूछताछ में अंकित ने कहा कि घर वालों की डर से कुछ महीने तक उन लोगों ने बाहर रह कर समय बिताया. वहीं, सुषमा के जन्मदिन पर घर वाले ने धोखा से राजस्थान बुलाया और अंकित की जमकर पिटाई कर दी. उसी रात दोनों पटना भाग गये और यहां आने के बाद अंकित अपनी पत्नी सुषमा को अपने घर लेकर गया.
लेकिन अंकित के परिवार वाले भी नाराज हो गये और घर से मारने के लिए दौड़ा लिये. प्रेमी जोड़ा की माने तो जाति बंधन की वजह से दोनों के परिवार शादी स्वीकार नहीं कर रहे और रिश्ता तोड़ने की बात कह रहे हैं. ऐसे में अंकित व सुषमा ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. थाना प्रभारी की माने तो दोनों परिवार वालों को थाने में बुला कर पहले समझाया जायेगा वहीं जब घर वाले नहीं मानेंगे तो नियमानुसार कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version