10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नैनो टेक्नोलॉजी की पढ़ाई का हब बनेगा आर्यभट्ट नॉलेज विवि

पटना : आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) में इन दिनों रिसर्च पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. अभी यूनिवर्सिटी में नैनौ टेक्नोलॉजी का हाइटेक लैब है, जिस पर यूनिवर्सिटी काफी ध्यान दे रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पटना में अब नैनो टेक्नोलॉजी की पढ़ाई का हब एकेयू बन गया है. यहां नैनो टेक्नोलॉजी में एमटेक […]

पटना : आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) में इन दिनों रिसर्च पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. अभी यूनिवर्सिटी में नैनौ टेक्नोलॉजी का हाइटेक लैब है, जिस पर यूनिवर्सिटी काफी ध्यान दे रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पटना में अब नैनो टेक्नोलॉजी की पढ़ाई का हब एकेयू बन गया है. यहां नैनो टेक्नोलॉजी में एमटेक के साथ पीएचडी की पढ़ाई हो रही है साथ ही रिसर्च का काम हो रहा है. एकेयू के कुलपति प्रो अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि उच्च और क्वालिटी शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है.
सेंटर फॉर नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी (सीएनएन) भारत के पूर्वी क्षेत्र में अपनी तरह का एक मात्र केंद्र है. इसने विश्वस्तरीय लैब, उद्योग केंद्रित शिक्षण कार्यक्रम तथा अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र के कारण पहचान बनायी है. सीएनएन के लिए अनुबंध पर अतिथि शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. प्रयोगशाला पर ध्यान दिया जा रहा है. इससे न केवल नये ज्ञान के निर्माण में योगदान मिल रहा है, बल्कि छात्रों को भविष्य की चुनौतियों को हल करने के लिए प्रेरणा भी मिल रही है. नैनो टेक्नोलॉजी के हेड डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नैनो टेक्नोलॉजी में छोटे पार्टिकल्स पर शोध किया जाता है.
कुलपति प्रो एके अग्रवाल ने कहा है कि यूनिवर्सिटी को डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के सभी सिलेबस की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डिजिटल रूप से किया जा रहा है. स्टूडेंट्स को अब डिग्री ऑनलाइन दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें