पटना : कंकड़बाग थाने के ओल्ड बाइपास पर पुराने तिवारी बेचर मोड़ के समीप तेज गति से आ रही सिटी राइड बस अनियंत्रित हो गयी और दो राहगीर को टक्कर मारने के बाद लोहे के बने डिवाइडर से जा टकरायी.
घटना के बाद बस में जोरदार झटका लगा और उसमें सवार यात्रियों को भी हल्की-फुल्की चोटें आयी. बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया. उसकी पिटाई शुरू हो जाती, लेकिन पुलिस पहुंच गयी और लोगों से बस चालक व कुम्हरार निवासी राम विनय यादव को अपने कब्जे में ले लिया. दूसरी ओर, घायल राहगीर को इलाज के लिए राजेंद्र नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चालक ने बताया कि स्टेयरिंग गड़बड़ाने के कारण यह घटना हुई. ट्रैफिक थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और चालक हिरासत में हैं. फिलहाल घायल का बयान नहीं लिया जा सका है. जिसके कारण उनके संबंध में पूरी जानकारी हासिल नहीं हो पायी है.
गुरुवार की शाम हुई घटना : यह घटना गुरुवार की शाम घटित हुई. सिटी राइड बस कुम्हरार से पटना स्टेशन तक चलती है. जिस समय यह घटना हुई उस समय बस में 20-22 लोग सवार थे. इसी दौरान विशाल मेगा मार्ट के पास बस अनियंत्रित हो गयी और दो लोगों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गयी. लोहे की डिवाइडर का निर्माण हाल में ही हुआ था और वह क्षतिग्रस्त हो गया. जिस जगह पर यह घटना घटित हुई है, वहां पहले भी दुर्घटना हो चुकी है. लोगों का कहना था कि वहां जगह कम होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
पटना. कंकड़बाग थाना क्षेत्र में सिटी राइड बस से हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का नाम मुकेश कुमार बताया जाता है. वे किसी कॉलेज में प्रोफेसर है और कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में आइसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत काफी खराब बतायी जाती है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके सिर में काफी गहरी चोटें आयी है.