पटना : विशेष टीम पकड़ेगी फरार आरोपितों को

पटना : 16 सितंबर की रात पटना विश्वविद्यालय के सामने अशोक राजपथ पर हुए उपद्रव में मो शौकत की मौत मामले में नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर दी गयी है. एसएसपी गरिमा मलिक ने सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में टाउन डीएसपी, पीरबहोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 9:27 AM
पटना : 16 सितंबर की रात पटना विश्वविद्यालय के सामने अशोक राजपथ पर हुए उपद्रव में मो शौकत की मौत मामले में नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर दी गयी है. एसएसपी गरिमा मलिक ने सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में टाउन डीएसपी, पीरबहोर थानाध्यक्ष व गांधी मैदान थानाध्यक्ष की एक टीम बनायी है.
पुलिस ने 28 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अभी 15 नामजद आरोपित फरार हैं. इसके अलावा 150 अज्ञात की भी पहचान करनी है. चूंकि यह सभी आरोपित बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं, जिसके कारण तमाम को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. यह टीम अलग-अलग जिलों में जा कर छापेमारी करेगी. साथ ही अगर वे पकड़े नहीं जाते हैं तो उनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती होगी.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगालने में लगी है, ताकि अन्य आरोपितों की पहचान की जा सके और उन्हें अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया जा सके. घटना के समय रात होने से सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज स्पष्ट नहीं आया है.पुलिस ने जैक्सन हॉस्टल से दो देशी पिस्तौल की बरामदगी की थी. दोनों को एफएसएल भेजेगी.

Next Article

Exit mobile version