पटना : डॉन बॉस्को के वैन की कार से टक्कर छात्र का सिर फटा, बाल-बाल बचे बच्चे

पटना : सचिवालय थाने के यारपुर स्थित भिखारी ठाकुर पुल पर गुरुवार को डॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल की वैन व कार में टक्कर हो गयी. इसके कारण वैन में सवार छात्र दिव्यांशु का सिर फट गया. हालांकि वैन में सवार अन्य छात्रों को चोटें नहीं आयी. इस घटना में दोनों ही गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 9:33 AM
पटना : सचिवालय थाने के यारपुर स्थित भिखारी ठाकुर पुल पर गुरुवार को डॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल की वैन व कार में टक्कर हो गयी. इसके कारण वैन में सवार छात्र दिव्यांशु का सिर फट गया. हालांकि वैन में सवार अन्य छात्रों को चोटें नहीं आयी. इस घटना में दोनों ही गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी और दिव्यांशु को प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद उसके पिता राम बालक यादव को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलने पर सभी के परिजन पहुंच गये और बच्चों को अपने साथ ले गये. इसके कारण थोड़ी देर के लिए पुल पर यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई. हालांकि पुलिस पहुंच चुकी थी.
काफी तेज गति से जा रहा था वैन
पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित डॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल का वैन छात्रों को छुट्टी होने के बाद घर पहुंचाने जा रहा था. वैन सचिवालय से मीठापुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान भिखारी ठाकुर पुल पर वैन व कार में टक्कर हो गयी.
इसके कारण काफी जोर का झटका लगा और स्कूल वैन में सवार दिव्यांशु का सिर सामने की सीट से जा टकराया और घायल हो गया. कार चालक ने बताया कि वैन चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. उसने काफी बचाने की कोशिश की. लेकिन सामने से टक्कर मार दी. घटना के बाद जुटे लोगों ने दिव्याशु के आइकार्ड में दिये गये मोबाइल नंबर से उसके परिजनों को जानकारी दे दी.

Next Article

Exit mobile version