पटना : इस महीने 25 सितंबर को मिल जायेगा राज्यकर्मियों का वेतन
पटना : इस वर्ष दुर्गापूजा अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में पड़ने की वजह से राज्य सरकार अपने कर्मियों को 25 सितंबर को ही वेतन जारी कर देगी. वित्त विभाग ने इसके लिए सभी स्तर पर तैयारी कर ली है. परंतु सीएफएमएस प्रणाली में अभी भी बड़ी संख्या में कर्मियों का डाटाबेस अपडेट नहीं होने […]
पटना : इस वर्ष दुर्गापूजा अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में पड़ने की वजह से राज्य सरकार अपने कर्मियों को 25 सितंबर को ही वेतन जारी कर देगी. वित्त विभाग ने इसके लिए सभी स्तर पर तैयारी कर ली है.
परंतु सीएफएमएस प्रणाली में अभी भी बड़ी संख्या में कर्मियों का डाटाबेस अपडेट नहीं होने की वजह से इनका वेतन देर से मिल रहा है. ऐसे में यह भी आशंका जतायी जा रही है कि कई कर्मियों के खाते में वेतन की राशि थोड़ी देर से पहुंच सकती है. हालांकि वित्त विभाग सभी कर्मियों को समय पर वेतन मुहैया कराने के लिए पूरजोर कोशिश में जुटा हुआ है. अगर संबंधित विभाग कर्मियों का डाटाबेस अपडेट करवा देते हैं, तो सभी कर्मियों का वेतन समय पर चला जायेगा. अन्यथा कुछ कर्मियों को कुछ दिनों के लिए इंतजार करना पड़ा सकता है.