19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्किल में सफर : 17 दिसंबर से बड़ोदरा होकर नहीं चलेगी साबरमती एक्स, इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित

पटना : बडोदरा जंक्शन पर होने वाले रेल ट्रैफिक दबाव को कम करने तथा इंजन रिवर्सल को समाप्त करने के लिए 17 दिसंबर से 19165/66 साबरमती एक्सप्रेस, 12947/48 अजीमाबाद एक्सप्रेस एवं 19421/22 अहमदाबाद–पटना एक्सप्रेस का परिचालन बडोदरा जंक्शन को बाइपास करते हुए किया जायेगा. 17 दिसंबर से यह ट्रेनें बडोदरा के बजाये नवनिर्मित छायापुरी स्टेशन […]

पटना : बडोदरा जंक्शन पर होने वाले रेल ट्रैफिक दबाव को कम करने तथा इंजन रिवर्सल को समाप्त करने के लिए 17 दिसंबर से 19165/66 साबरमती एक्सप्रेस, 12947/48 अजीमाबाद एक्सप्रेस एवं 19421/22 अहमदाबाद–पटना एक्सप्रेस का परिचालन बडोदरा जंक्शन को बाइपास करते हुए किया जायेगा. 17 दिसंबर से यह ट्रेनें बडोदरा के बजाये नवनिर्मित छायापुरी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है.

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 18 दिसंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद से 20.45 बजे के बजाय 21.00 बजे खुलकर महेमदावाद खेडा रोड़, नडियाद, आणंद स्टेशनों पर रूकते हुए बिना बडोदरा स्टेशन गये छायापुरी स्टेशन पहुंचेगी.

इस ट्रेन का गोधरा और दरभंगा के बीच समय एवं ठहराव अपरिवर्तित रहेगा. इसी तरह, 12947 अहमदाबाद–पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस 18 दिसंबर से अहमदाबाद से 21.40 बजे के बजाय 21.50 बजे खुल कर नडियाद, आणंद स्टेशनों पर रुकते हुए बिना बडोदरा स्टेशन गये हुए छायापुरी पहुंचेगी. इस ट्रेन का रतलाम और पटना के बीच समय एवं ठहराव अपरिवर्तित रहेगा.

इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित

पटना : फ्रेट कॉन्वॉय हेतु कॉरिडोर के मद्देनजर 22 सितंबर को झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सुबह 06:45 बजे से 10:45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके चलते कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा, जबकि कई गाड़ियां पुनर्निधारित मार्ग से चलायी जायेंगी. सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक 21 सितंबर को 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर व 22 को 53050 मोकामा–हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी.

21 को 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से 90 मिनट और 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस हटिया से 60 मिनट की देरी से खुलेगी. 22 सितंबर को 63274 मोकामा-बरौनी मेमू पैसेंजर मोकामा से 60 मिनट और 63209 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर झाझा से 150 मिनट की देरी से खुलेगी. इस दिन 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से 60 मिनट की देरी से खुलेगी.

पाटलिपुत्र-यशवंतपुर व सत्याग्रह एक्स में जुड़ेंगे कोच

पटना : 22351/22352 पाटलीपुत्र–यशवंतपुर–पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के दो कोच एवं सेकंड सह थर्ड एसी क्लास का एक कोच और गाड़ी संख्या 15273/15274 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस में स्लीपर के चार कोच एवं सेकंड सह थर्ड एसी के दो कोच स्थायी तौर पर जोड़ने का निर्णय लिया गया है.

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 22351 पाटलीपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक कोच हटाते हुए स्लीपर के दो कोच एवं एसी का एक कोच पाटलिपुत्र से 4 अक्तूबर से जबकि 22352 यशवंतपुर–पाटलिपुत्र एक्स में यशवंतपुर से 7 अक्तूबर से जुड़ेगा. 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्स में साधारण श्रेणी के छह कोट हटाते हुए स्लीपर क्लास के चार कोच एवं सेकंड कम थर्ड एसी के दो कोच रक्सौल से 27 सितंबर से जबकि 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस में आनंद विहार से 28 सितंबर से जोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें