बांग्लादेशी आतंकियों ने बिहार के गया में बनाया आत्मघाती दस्ता, जम्मू-कश्मीर के अलावा ये राज्य भी निशाने पर
पटना : इस साल 25 मार्च को पटना जंक्शन से गिरफ्तार किये गये तीन बांग्लादेशी आतंकियों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल कर दिया. तीनों आरोपित खैरूल मंडल, अबु सुल्तान व शरीपत मंडल इस्लामिक स्टेट ऑफ बांग्लादेश के सदस्य हैं. तीनों आतंकियों से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है, जिसका जिक्र आरोपपत्र किया […]
पटना : इस साल 25 मार्च को पटना जंक्शन से गिरफ्तार किये गये तीन बांग्लादेशी आतंकियों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल कर दिया. तीनों आरोपित खैरूल मंडल, अबु सुल्तान व शरीपत मंडल इस्लामिक स्टेट ऑफ बांग्लादेश के सदस्य हैं. तीनों आतंकियों से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है, जिसका जिक्र आरोपपत्र किया गया है.
पूरे मामले की जांच में यह बात सामने आयी है कि इन लोगों ने गया जिले में अपना आत्मघाती दस्ता तैयार कर लिया है. इसके साथ ही बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, केरल, त्रिवेंद्रम, महाराष्ट्र, पंजाब व जम्मू-कश्मीर में भी आत्मघाती दस्ता बना चुके हैं. ये तीनों देश के राज्यों में घूम-घूम कर अपने संगठन को मजबूत करने के लिए युवकों को जोड़ने का काम कर रहे थे. इनका मंसूबा धर्म को लेकर जेहाद करना था.
बांग्लादेश में भी 2017 में ये तीनों विस्फोट कर फरार हो गये थे. इसके बाद जेएमवी संगठन व आइएसआइएस से जुड़ गये थे. लेकिन, फिर भारत को अपना ठिकाना बना लिया था और आतंकी गतिविधि में संलिप्त थे. मालूम हो इन तीनों को गुप्त सूचना के आधार पर पटना जंक्शन इलाके से पकड़ा गया था और इन लोगों के पास से मोबाइल फोन व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये थे.