Advertisement
दानापुर : अतिक्रमण हटा, वसूला 11 हजार जुर्माना
दानापुर : नगर को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर नगर पर्षद प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण अभियान चलाया . प्रशासन की टीम ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग के गोला पर से बीबीगंज भट्ठा रोड तक स्थायी व अस्थायी रूप से बनी करीब दर्जनों दुकानों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी चालक से हाथापाई […]
दानापुर : नगर को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर नगर पर्षद प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण अभियान चलाया . प्रशासन की टीम ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग के गोला पर से बीबीगंज भट्ठा रोड तक स्थायी व अस्थायी रूप से बनी करीब दर्जनों दुकानों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी चालक से हाथापाई भी की.
पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया. हंगामा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात बुलाया लिया गया था. अभियान दंडाधिकारी डीसीएलआर रवि राकेश व पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा मार्किंग की गयी थी और हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था. इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे.
अतिक्रमण कर बनाये गये पक्के ओटा को भी ध्वस्त किया. डीएवी स्कूल का मुख्य गेट को भी ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान दो दुकानों से 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि दुकानों से बाहर सामान न रखें, यदि रखा जाता है तो अगली बार जुर्माना के साथ सामान जब्त कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement