फुलवारीशरीफ : शोरूम का शीशा तोड़ अंदर घुसी दुल्हिनबाजार बीडीओ की गाड़ी

बाल-बाल बचे शो रूम मैनेजर समेत चार लोग फुलवारीशरीफ : पटना के जगदेव पथ के पास स्थित वीआइपी के शोरूम में दुल्हिनबाजार बाजार बीडीओ की गाड़ी शीशा तोड़ अंदर जा घुसी. गनीमत रही की गाड़ी शोरूम की सीढ़ी से टकराकर रुक गयी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस दौरान मैनेजर समेत चार लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2019 9:34 AM
बाल-बाल बचे शो रूम मैनेजर समेत चार लोग
फुलवारीशरीफ : पटना के जगदेव पथ के पास स्थित वीआइपी के शोरूम में दुल्हिनबाजार बाजार बीडीओ की गाड़ी शीशा तोड़ अंदर जा घुसी. गनीमत रही की गाड़ी शोरूम की सीढ़ी से टकराकर रुक गयी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस दौरान मैनेजर समेत चार लोग बाल-बाल बच गये. थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी. हादसे में बचे लोगों को शीशा टूटने से चोट लगी है.
घटना के वक्त गाड़ी में सवार दुल्हिनबाजार की बीडीओ चंदा कुमारी भी काफी डर गयीं. बताया जाता है की दुल्हिनबाजार की बीडीओ सह सीओ चंदा कुमारी सरकारी गाड़ी से जगदेव पथ के पास रुकीं और चालक सब्जी लाने के लिए चला गया.
इस दौरान चालक की लापरवाही से गाड़ी में ही चाबी लगी हुई रह गयी. गाड़ी में सवार बीडीओ साहिबा ने बैठे-बैठे ही चाबी घुमा दी. गाड़ी गेयर में थी जिससे तेजी से सामने वीआइपी के शो रूम में जा घुसी. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ की बीडीओ मैडम को संभलने का तनिक भी मौका नहीं मिला. इस दौरान शो रूम में मौजूद मैनेजर दिलीप कुमार, स्टाफ सचिन, राजू सहित चार लोग बाल-बाल बच गये. शो रूम मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि घटना के बाद शास्त्री नगर थाना की पुलिस गाड़ी को थाना ले गयी. वहीं शास्त्री नगर थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस गाड़ी नहीं लायी है.
दोनों पक्षों में समझौता हो रहा है. वहीं बीडीओ चंदा कुमारी ने बताया की गलती से ऐसा हो गया. उनका चालक सब्जी लाने जब उतरा तो चाबी लगी गाड़ी गेयर में ही रह गयी. इस दौरान उनसे चाबी निकालने के चक्कर में गाड़ी स्टार्ट हो गयी और जब तक वह कुछ समझ पातीं गाड़ी सामने के शो रूम से जा टकरायी.

Next Article

Exit mobile version