पटना :लालू के बाद बेटों की पालकी ढो रहे शिवानंद: संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शुक्रवार को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लालू प्रसाद के बाद उनके बेटों की पालकी ढ़ो रहे हैं. शिवानंद को नीतीश कुमार ने 1996 में समता पार्टी से एमएलए बनवाया, फिर 2008 में राज्यसभा सांसद बनवाया. शिवानंद तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2019 9:36 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शुक्रवार को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लालू प्रसाद के बाद उनके बेटों की पालकी ढ़ो रहे हैं.
शिवानंद को नीतीश कुमार ने 1996 में समता पार्टी से एमएलए बनवाया, फिर 2008 में राज्यसभा सांसद बनवाया. शिवानंद तिवारी को मौका परस्त बताते हुए कहा कि वे कभी लालू प्रसाद की आलोचना करते थे, लेकिन आज उनका गुणगान करते हैं. इनके शब्दकोश में ईमानदारी जैसा शब्द ही नहीं है. उन्हें कभी भी सामाजिक नेता नहीं माना गया. वे अक्सर राजनीति में पिछलगुआ बन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version