पटना : महिला का मारपीट व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
पटना : रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली दीपमाला नाम की एक विवाहित महिला ने पति सहित अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत की है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति छपरा जिले के दरियापुर निवासी नितेश कुमार सहित […]
पटना : रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली दीपमाला नाम की एक विवाहित महिला ने पति सहित अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत की है.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति छपरा जिले के दरियापुर निवासी नितेश कुमार सहित पांच पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को दीपमाला अपने बच्चे के साथ महिला थाना पहुंची थी.
शादी के बाद दहेज के लिए करने लगा प्रताड़ित : पुलिस के अनुसार 2013 में नितेश व दीपमाला की शादी पटना में हुई थी. शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था. कुछ समय बाद पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा.
पति अक्सर उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट भी करता था. इसमें सभी ससुराल वाले साथ देते थे. काफी समय तक तो वह सहती रही. लेकिन, कुछ दिनों पहले उसने दोबारा उसके साथ मारपीट की. पति ने उसे जान से मारने की धमकियां भी दी हैं. वहीं महिला थाना प्रभारी आरती कुमारी जायसवाल ने बताया किर छानबीन शुरू कर दी है.