पटना : पिछले 20 दिनों में 19689 लोगों ने दिया लर्निंग के लिए आवेदन
पटना : जिला प्रशासन द्वारा 22 सितंबर से दोबारा सख्त वाहन चेकिंग अभियान शुरू करने की घोषणा का असर शुक्रवार को डीटीओ कार्यालय में भी दिखा और पूरे दिन वहां भीड़ लगी रही. लर्निंग बनवाने वालों की संख्या बढ़ कर 1515 तक पहुंच गयी, जो सामान्य से लगभग 15 गुना अधिक है. लोगों की सुविधा […]
पटना : जिला प्रशासन द्वारा 22 सितंबर से दोबारा सख्त वाहन चेकिंग अभियान शुरू करने की घोषणा का असर शुक्रवार को डीटीओ कार्यालय में भी दिखा और पूरे दिन वहां भीड़ लगी रही. लर्निंग बनवाने वालों की संख्या बढ़ कर 1515 तक पहुंच गयी, जो सामान्य से लगभग 15 गुना अधिक है. लोगों की सुविधा के लिए काउंटरों को बढ़ा कर चार से छह कर दिया गया है. महिला काउंटर भी अलग कर दिया गया है.
इसके बावजूद आवेदकों की संख्या इतनी अधिक थी कि पूरे दिन लंबी कतार लगी रही. चौथे मंजिल पर स्थित काउंटर हाॅल में जहां पहले से बने चार काउंटर हैं, लोगोंं की अधिक भीड़ होने व पंखे या कूलर की व्यवस्था नहीं होने से भीषण गर्मी व चिपचिपाहट में कई लोगों के लिए लाइन में अधिक देर तक खड़े रहना भी मुश्किल हो गया. नीचे के दोनोंं काउंटरों पर 150 से अधिक लोग कतार में लगे थे.जो लर्निंग बनवाने में सफल भी रहे, उनको उसमें तीन-चार घंटे तक का समय लगा.
आज और बढ़ने की आशंका : शनिवार को भीड़ और बढ़ने की आशंका है क्योंकि रविवार से बिना कागजात वालों की तेज धरपकड़ शुरू होने वाली है.
पटना. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार नये यातायात नियम के प्रति लोगों को डीटीओ, एमवीआइ, ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी कैडेट्स ने जागरूक किया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जागरुकता के लिए एनसीसी का सहयोग लिया जा रहा है. पटना सहित अन्य जिलों में भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोग यातायात नियम का पालन करें. यह अभियान राज्यभर में चलाया गया है.
चौक-चौराहों पर लोगों से की गयी अपील : चौक-चौराहों पर एनसीसी के महिला व पुरुष कैडे्टस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले को रोक कर उनसे नियमों का पालन करने की अपील कीगयी. बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने वालों को बताया गया कि उनकी सुरक्षा के लिये यह नियम बनाया गया है.
जेडी वीमेंस कॉलेज में किया जागरूक : जेडी वीमेंस और मगध महिला कॉलेज की छात्राओं को ट्रैफिक गेम के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. छात्राओं को ऑडियो-वीडियो के माध्यम से यह भी बताया गया कि नियम पालन नहीं करने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.
कलाकारों ने भी किया जागरूक : डाकबंगला चौराहे पर कलाकारों ने जेबरा क्रॉसिंग पार करने वाले चालकों को रोका. जेबरा के रूप में एनसीसी कैडेट्स थे.