केंद्र की घोषणाओं से अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : सुरेश रूंगटा

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नता सुरेश रूंगटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भारत को एक बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का फैसला अर्थव्यवस्था को बेहद मजबूती देगा. अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के लिये केंद्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री के प्रयासों को गिनाते हुए प्रदेश प्रवक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2019 7:43 AM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नता सुरेश रूंगटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भारत को एक बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का फैसला अर्थव्यवस्था को बेहद मजबूती देगा. अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के लिये केंद्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री के प्रयासों को गिनाते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री रूंगटा ने कहा कि नयी कंपनियों के लिए मात्र 15 प्रतिशत कर की दर निर्धारित होने से चीन से कारोबार समेटने वाली विदेशी कंपनियों के सामने भारत बड़ा विकल्प बन गया है.

देश में रोजगार एवं मांग बढ़ेगी : नयी कंपनियों के आने से देश में रोजगार एवं मांग में वृद्धि होगी. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार पिछले माह से ही कई बूस्टर डोज देने में लगी है. यूपीए शासनकाल के समय खराब हुई सरकारी बैंकों आर्थिक सेहत काे सुधारने के लिए 70,000 करोड़ रुपये मुहैया कराये गये हैं. इससे देश की अर्थव्यवस्था पर इसका बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा .
जीएसटी परिषद की 37वीं बैठक के निर्णय स्वागत योग्य : अग्रवाल
पटना. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने माल एवं सेवा कर परिषद की 37वीं बैठक में दो करोड़ तक के वार्षिक टर्नओवर वाले करदाताओं को वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 की वार्षिक विवरणी दाखिल करने से छूट के निर्णय का स्वागत किया है. साथ ही परिषद की बैठक में इस प्रकार के निर्णय के लिए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद किया.
चार लाख से अधिक व्यवसायियों को मिलेगी राहत : चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि राज्य में छोटे–छोटे व्यवसायियों की संख्या काफी अधिक है. दो करोड़ से कम वार्षिक टर्नओवर वाले करदाताओं को वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के वार्षिक विवरणी दाखिल करने से छूट के निर्णय से राज्य में चार लाख से अधिक व्यवसायियों को राहत मिलेगी, जिससे आर्थिक विकास को और बल मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version