एमयू की परीक्षा कल, कई छात्रों को नहीं मिला एडमिट कार्ड
पटना : मगध विश्वविद्यालय की परीक्षा 23 सितंबर से होनी है. लेकिन स्थिति यह है कि अब भी कई छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है. न उन्हें वेबसाइट पर एडमिट का कार्ड दिख रहा है और न ही कॉलेज में ही एडमिट कार्ड आया है. खासकर वैसे छात्र जिन्होंने लेट फाइन के साथ फॉर्म […]
पटना : मगध विश्वविद्यालय की परीक्षा 23 सितंबर से होनी है. लेकिन स्थिति यह है कि अब भी कई छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है. न उन्हें वेबसाइट पर एडमिट का कार्ड दिख रहा है और न ही कॉलेज में ही एडमिट कार्ड आया है. खासकर वैसे छात्र जिन्होंने लेट फाइन के साथ फॉर्म भरा था उन्हें अधिक परेशानी आ रही है.
हालांकि दूसरे तरफ लगातार विवि के द्वारा एडमिट कार्ड जारी भी जारी किया जा रहा है लेकिन देर तक फॉर्म भरे जाने की वजह से वैसे छात्रों का एडमिट कार्ड बनने में भी देरी हुई है और उनका एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं हुआ.
एडमिट कार्ड में त्रुटियां भी : दूसरी तरफ कुछ एडमिट कार्ड में त्रुटियां भी आ रही है. जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर किसी का नाम और फोटो किसी और का. इसी प्रकार कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. रविवार को भी कॉलेज के कार्यालय खुले रहेंगे और एडमिट कार्ड बांटने का काम होगा. वहीं जिनका बाद में फॉर्म जमा हुआ है उनका एडमिट कार्ड भी विवि के द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है.
रविवार को भी कुछ एडमिट कार्ड अपलोड होने के आसार हैं. लेकिन जिनका अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है वे काफी सशंकित हैं क्योंकि अब सिर्फ एक दिन ही बचा है. 23 सितंबर को परीक्षा ही होनी है. छात्रों ने बताया कि कॉलेज से संपर्क करने पर विवि से संपर्क करने को कहा जा रहा है और विवि बोध गया में हैं. यहां शाखा कार्यालय में कोई सूचना इस संबंध में नहीं मिल पा रही है.