विधायक अनंत सिंह व लल्लू मुखिया कोर्ट में हुए पेश

बाढ़ : बाढ कोर्ट में शनिवार को बेऊर जेल से मोकामा विधायक अनंत सिंह और उनके करीबी लल्लू मुखिया को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया गया. दोनों को पहले पंडारक के भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में पेश किया गया था. विधायक अनंत सिंह को एके-47 बरामदगी के मुकदमे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2019 7:55 AM

बाढ़ : बाढ कोर्ट में शनिवार को बेऊर जेल से मोकामा विधायक अनंत सिंह और उनके करीबी लल्लू मुखिया को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया गया. दोनों को पहले पंडारक के भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में पेश किया गया था. विधायक अनंत सिंह को एके-47 बरामदगी के मुकदमे में हाजिर किया गया.

पंडारक के मुकदमे में पांच अन्य आरोपितों रणवीर यादव, गोलू, राजवीर कुमार, मोहम्मद छोटू तथा पुरुषोत्तम उर्फ चंदन को बाढ़ जेल से कांन्फ्रेंसिंग से हाजिरी दी गयी. पेशी के बाद अनंत सिंह और लल्लू मुखिया को बेऊर जेल भेज दिया गया. अगली सुनवाई एक अक्टूबर को होगी.कोर्ट को चार्जशीट दाखिल करने का इंतजार है. पंडारक के मुकदमे में फरार विकास की संपत्ति की कुर्की की जायेगी.
अनंत सिंह की पत्नी ने राज्यपाल से की मुलाकात
पटना. घर से एके 47 की बरामदगी के मामले में जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी ने शनिवार को राज्‍यपाल फागू चौहान से मिल कर इंसाफ की गुहार लगायी. राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उनके पति विधायक अनंत सिंह को जानबूझ कर फंसाया जा गया है.
साथ ही बाढ़ एएसपी लिपि सिंह भी विरोधियों के साथ मिली हैं. इस मुलाकात में उनके साथ विधायक के सहयोगी बंटू सिंह भी शामिल थे. राजभवन ने तीन सदस्‍यीय डेलिगेट को राज्‍यपाल से मुलाकात की अनुमति दी थी. बता दें कि 12 सितंबर को नीलम देवी ने राज्‍यपाल से मुलाकात का समय मांगा था.

Next Article

Exit mobile version