भभुआ और बांका जिलों में सुधरेगी यातायात व्यवस्था, 13 नये आरसीसी पुल बनाये जायेंगे
पटना : भभुआ और बांका जिलों के ग्रामीण इलाकों में सड़क यातायात व्यवस्था सुधरेगी और दूरी कम होगी. इसके लिए 13 नये आरसीसी पुल बनाये जायेंगे. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सभी का निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू हो जायेगा.जिसे 2020 तक बन जाने की संभावना है. इन सभी के लिए एजेंसी […]
पटना : भभुआ और बांका जिलों के ग्रामीण इलाकों में सड़क यातायात व्यवस्था सुधरेगी और दूरी कम होगी. इसके लिए 13 नये आरसीसी पुल बनाये जायेंगे. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सभी का निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू हो जायेगा.जिसे 2020 तक बन जाने की संभावना है.
इन सभी के लिए एजेंसी का चयन किया जा चुका है. ग्रामीण कार्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भभुआ जिले में मनिहारी से बेतरी के लिए दो करोड़ 18 लाख की लागत से तीन मीटर चौड़ा और 15 मीटर लंबा आरसीसी पुल बनाया जायेगा. वहीं बांका जिले में सुखनिया नदी पर दो करोड़ 86 लाख, दुशाधा नदी पर कटेली मोड़ डोरा से दुशाधा सड़क पर दो कराेड़ 45 लाख की लागत से आरसीसी पुल बनाया जायेगा. बांका जिले के ही ओधनी नहर पर बांका पोखरिया से छतरपाल तक एक करोड़ 28 लाख की लागत से आरसीसी पुल बनेगा.
इसी जिले के लकोरिया नहर पर एक करोड़ 42 लाख, कुरकुतिया जोर नदी पर एक करोड़ छह लाख की लागत से आरसीसी पुल बनाये जायेंगे. बांका जिले के ही डकाई नदी पर सात करोड़ 52 लाख, बाजगबासिनी नदी पर 04 करोड़ 87 लाख, कोयली जोर नदी पर दो करोड़ 82 लाख, बगरा नदी पर दो करोड़ 90 लाख, बरुआ नदी पर तीन करोड़ 24 लाख, कुरार नदी पर सात करोड़ 74 लाख रुपये की नदी से पुल बनाये जायेंगे.