आज से फिर शुरू होगी मेगा वाहन जांच, अफसरों के साथ 1100 जवान सड़क पर उतरेंगे, साथ में ये कागजात जरूर रखें
पटना : नये मोटर वाहन अधिनियम के तहत दूसरे चरण के मेगा वाहन जांच अभियान की शुरुआत सोमवार से होगी. इसके लिए प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस लाइन से मांगे गये 100 अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के अपने एक हजार जवान व अधिकारी इस अभियान […]
पटना : नये मोटर वाहन अधिनियम के तहत दूसरे चरण के मेगा वाहन जांच अभियान की शुरुआत सोमवार से होगी. इसके लिए प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस लाइन से मांगे गये 100 अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के अपने एक हजार जवान व अधिकारी इस अभियान में शामिल होंगे. इनमें दारोगा से लेकर अन्य पुलिस पदाधिकारी व सिपाही शामिल हैं. यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा.
चार मेगा प्वाइंट सहित 65 जगहों पर चलेगी जांच : अभियान के लिए प्रशासन ने चार मेगा प्वाइंट सहित 65 जगहों को चिह्नित किया है. मेगा प्वाइंट कारगिल चौक, डाकबंगला, बिहार म्यूजियम और सगुना मोड़ पर बनाया गया है. इसके अलावा हड़ताली मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर, बोरिंग रोड चौराहा, बोल्टास मोड़, पाटलिपुत्रा गोलंबर, राजापुल, शेखपुरा मोड़, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड आदि जगहों पर भी सघन जांच होगी.
चार बिंदुओं पर विशेष जोर
ओवरलोडेड ऑटो-सिटी बस
अनफिट व धुआं फैलाने वाले वाहन
कम उम्र के चालकों द्वारा ड्राइविंग
लर्निंग लाइसेंस लेकर बिना ट्रेंड ड्राइवर साथ में बैठाये वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती
ये कागजात जरूरी
रजिस्ट्रेशन पेपर
पॉल्युशन सर्टिफिकेट
बीमा
ड्राइविंग लाइसेंस
कार वाले लगाएं सीट बेल्ट
चालक गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर पहनें. आगे की सीट पर बैठने वाला व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना है. पॉल्युशन फिटनेस समेत सभी कागजात साथ में रखना जरूरी हैं.
हंगामा-बवाल किया तो जाना होगा जेल
मेगा चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ मारपीट, बवाल करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कमिश्नर आनंद किशोर ने सरकारी कार्य में बाध पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती का आदेश दिया है. उन्होंने लिखित आदेश में कहा है कि पुलिस के लोग जांच के दौरान संयम बरतें और सलीके से पेश आएं. इसके लिए अधिकतर जांच स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है.