पटना : समाप्त होगा मगध विवि का पटना शाखा कार्यालय
अमित कुमार पटना : मगध विवि का पटना शाखा कार्यालय अब सिर्फ कुछ ही महीनों का मेहमान है. कंकड़बाग कांटी फैक्ट्री के पास समीप चल रहा यह कार्यालय अब बंद होगा. इसको लेकर विवि में विचार चल रहा है. यहां काम कर रहे 18 कर्मचारी बोधगया मुख्यालय शिफ्ट या विवि से जुड़े अन्य कार्यालयों में […]
अमित कुमार
पटना : मगध विवि का पटना शाखा कार्यालय अब सिर्फ कुछ ही महीनों का मेहमान है. कंकड़बाग कांटी फैक्ट्री के पास समीप चल रहा यह कार्यालय अब बंद होगा.
इसको लेकर विवि में विचार चल रहा है. यहां काम कर रहे 18 कर्मचारी बोधगया मुख्यालय शिफ्ट या विवि से जुड़े अन्य कार्यालयों में प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. विवि प्रशासन का मानना है कि उक्त कार्यालय की उपयोगिता अब कम हो चुकी है. इस वजह से वहां कार्यालय को रखने का अब कोई मतलब नहीं है.
ऑनलाइन ही होंगे सारे आवेदन : विवि प्रशासन के अनुसार शाखा कार्यालय से सिर्फ एडमिट कार्ड व माइग्रेशन का वितरण ही हो रहा है. एडमिट कार्ड को ऑनलाइन जारी करने की प्रक्रिया इस वर्ष सत्र 2016-19 बैच के थर्ड इयर की परीक्षा में किया भी गया है. हालांकि साथ ही साथ हार्ड कॉपी भी बांटी जा रही है.
तमाम सर्टिफिकेट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जाने शुरू हो गये हैं. सर्टिफिकेट को ऑनलाइन करने पर भी काम चल रहा है. सिर्फ माइग्रेशन के वितरण की व्यवस्था सीधे संबंधित काॅलेज के जरिये करने पर विचार चल रहा है. संभवत: इस वर्ष अंत तक मगध विवि के शाखा कार्यालय को बंद कर दिया जायेगा. हालांकि, कार्यालय बंद किये जाने पर सवाल भी उठ रहे हैं.
अभी कई परीक्षाएं होनी बाकी हैं. पाटलिपुत्र विवि के अस्तित्व में आने के बाद अब करीब दो सत्रों 2018 व 2019 के यूजी-पीजी की सभी परीक्षाएं पीपीयू ही लेंगी. लेकिन 2016 व 2017 बैच की परीक्षाएं एमयू को लेना अभी बाकी है. इसमें से 2016 बैच के यूजी थर्ड इयर की परीक्षा सोमवार से है. वहीं, 2016 के पीजी फोर्थ सेमेस्टर का फॉर्म भराया जा रहा है.
जल्द ही उसकी परीक्षाएं हो जायेंगी. यहां तक कोई समस्या नहीं है, लेकिन, विवि का सत्र एक वर्ष पूरा लेट चल रहा है. 2017 के यूजी में सेकेंड व थर्ड इयर की परीक्षा होनी अभी बाकी है. वहीं, 2017 के पीजी में अभी सेकेंड सेमेस्टर का ही फॉर्म भराया जा रहा है. यहां दो और सेमेस्टर की परीक्षा अभी होनी है. विवि का तर्क है कि सबकुछ आॅनलाइन किया जायेगा. परीक्षाओं के संचालन में शाखा कार्यालय की भूमिका उतनी नहीं है. जिला प्रशासन की मदद से विवि सीधे बोधगया से संचालित कर सकती है.
शाखा कार्यालय की उपयोगिता अब उतनी महसूस नहीं की जा रही है. इसलिए शाखा कार्यालय को बंद करने पर विचार चल रहा है. विवि कई अब कई सारी चीजें ऑनलाइन कर रहा है. जो कुछ समस्याएं आयेंगी उनपर चर्चा और जरूरी कदम उठाये जाने के बाद ही कार्यालय बंद होगा.
कैप्टन जगत सिंह राणा, रजिस्ट्रार, एमयू, बोधगया