मोकामा : उदय व विकास के आवास पर साटा इश्तेहार
पंडारक/मोकामा : पंडारक के छपेरातर में कुख्यात उदय यादव व पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित शूटर विकास के आवास पर रविवार को इश्तेहार लगाया गया. पंडारक थानेदार ने दलबल के साथ जाकर यह कार्रवाई की. बता दें कि पंडारक का कुख्यात भोला सिंह व उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश के हाइटेक मामले […]
पंडारक/मोकामा : पंडारक के छपेरातर में कुख्यात उदय यादव व पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित शूटर विकास के आवास पर रविवार को इश्तेहार लगाया गया. पंडारक थानेदार ने दलबल के साथ जाकर यह कार्रवाई की.
बता दें कि पंडारक का कुख्यात भोला सिंह व उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश के हाइटेक मामले में दोनों अपराधी फरार चल रहे हैं. भोला व उसके भाई को उड़ाने के लिए पंडारक में अपराधियों का जमावड़ा लगा था. हालांकि, हत्या की यह साजिश नाकामयाब साबित हुई थी.
वहीं बाढ़ एएसपी लिपि सिंह की करवाई में चार-पांच शूटर हथियार के साथ हत्थे चढ़ गये थे. शूटरों की निशानदेही पर बाढ़ के गुलाबबाग निवासी कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया व उसके भाई की तलाश की जाने लगी. पुलिस की कार्रवाई से दोनों भाइयों ने सरेंडर कर दिया था. थोड़े दिनों बाद ऑडियो क्लिप वायरल हो गयी थी. इसमें मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह घिर गये थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वायरल ऑडियो में आधुनिक हथियार की चर्चा हुई थी.
जिसके आधार पर नादावा स्थित विधायक के घर में छापेमारी की गयी थी. इस कार्रवाई में ए के 47 व विस्फोटक मिला था. फिलहाल हथियार बरामदगी मामले में मोकामा विधायक भी सलाखों के पीछे हैं. पंडारक थानेदार ने बताया कि कुख्यात उदय व विकास की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जल्द की जायेगी.
इसके लिए जल्द ही कोर्ट में अर्जी दी जायेगी. बताया जा रहा है कि विकास सिंह मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला है. वह शूटरों का सरगना है. आरोप है कि मोकामा विधायक के इशारे पर उसने शूटरों को पंडारक भेजा था. वहीं लल्लू मुखिया ने शूटरों को पनाह देने का काम किया था.