पटना : फरार पति को पुलिस ने भेजा जेल
पटना : दहेज एक्ट मुकदमे में फरार चल रहे एक व्यक्ति को पटना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नालंदा के बिहारशरीफ के बद्री गांव का रहने वाला है. आरोपित पति पर पत्नी ने दहेज व मारपीट के तहत महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपित पति का नाम मोहम्मद […]
पटना : दहेज एक्ट मुकदमे में फरार चल रहे एक व्यक्ति को पटना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नालंदा के बिहारशरीफ के बद्री गांव का रहने वाला है. आरोपित पति पर पत्नी ने दहेज व मारपीट के तहत महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपित पति का नाम मोहम्मद शकील उर्फ पप्पू है, जबकि, फुलवारी की रहने वाली पीड़ित पत्नी का नाम आयशा परवीन है. दहेज में दो लाख रुपये व गाड़ी के लिए पति लगातार पत्नी को परेशान कर रहा था. पिछले दो महीने से वह फरार चल रहा था.
आठ साल पहले हुई थी शादी : पीड़ित पत्नी आयशा ने बताया कि आठ साल पहले दोनों की पटना में ही धूमधाम से शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन चार साल बाद शकील का अफेयर एक लड़की से हो गया. पत्नी को जब पता चला तो आरोपित मारपीट करने लगा. आयशा के दो बच्चे हैं.