profilePicture

पटना :स्थायी समिति की आज होगी बैठक

आउटसोर्सिंग एजेंसी के कार्यों की समीक्षा पटना : मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक सोमवार को होगी. इस बैठक में आउटसोर्सिंग एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के दौरान होर्डिंग टैक्स की वसूली, वार्ड स्तर पर सफाई कार्य, ड्राइवर आदि के कार्यों की समीक्षा होगी. मेयर सीता साहू ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 9:25 AM
आउटसोर्सिंग एजेंसी के कार्यों की समीक्षा
पटना : मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक सोमवार को होगी. इस बैठक में आउटसोर्सिंग एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के दौरान होर्डिंग टैक्स की वसूली, वार्ड स्तर पर सफाई कार्य, ड्राइवर आदि के कार्यों की समीक्षा होगी. मेयर सीता साहू ने बताया कि त्योहार का मौसम आने वाला है.
त्योहार को देखते हुए शहर की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना है. इसको लेकर सफाई कर्मी उपलब्ध कराने वाले एजेंसी की कार्य की समीक्षा करेंगे और दशहरा से छठ पूजा तक विशेष सफाई व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श कर कार्ययोजना तैयार की जायेगी.
कचरा शुल्क और जुर्माने पर भी चर्चा
निगम प्रशासन ने कचरा शुल्क निर्धारित करने के साथ साथ गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया. इस प्रावधान को स्थायी समिति व बोर्ड से मंजूरी मिल गयी है. वहीं नगर आवास विकास विभाग की ओर से भी कचरा शुल्क व जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया है. इसको लेकर भी सोमवार को आयोजित होने वाली स्थायी समिति की बैठक में चर्चा की जायेगी.
बैठक में शामिल किये गये एजेंडा
– टैक्स वसूल रही एजेंसी के कार्य की समीक्षा
– एजेंसियों की सफाई मजदूरों, चालकों व गार्डों के कार्यों की समीक्षा
– पूजा के दौरान किये जाने वाले साफ-सफाई कार्य की समीक्षा
– लगाये गये एलइडी लाइन व मेंटेनेंस की समीक्षा
– पथ निर्माण विभाग को सड़क व नाला बनाने को लेकर एनओसी देने के संबंध में
– वीरचंद पटेल पथ के कैफेटेरिया व गंगा रिवर फ्रंट पर स्थित फूड कियोस्क के ऑपरेशन व मेंटेनेंस के संबंध में
– पेड़ों को संरक्षित करने के लिए एजेंसी को सूचीबद्ध करने के संबंध में
– निगम कर्मियों के ड्रेस खरीदने के संबंध में
– सैरात की बंदोबस्ती के संबंध में

Next Article

Exit mobile version