24 को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे निगमकर्मी
पटना : निगम सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर 24 सितंबर को पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन की तैयारी को लेकर रविवार को संघ के महासचिव नंद किशोर दास की अध्यक्षता में जगह-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया, ताकि अधिक से अधिक कर्मियों को […]
पटना : निगम सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर 24 सितंबर को पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन की तैयारी को लेकर रविवार को संघ के महासचिव नंद किशोर दास की अध्यक्षता में जगह-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया, ताकि अधिक से अधिक कर्मियों को जुटाया जा सके. नंद किशोर दास ने कहा कि न्यूनतम वेतन, समय पर वेतन भुगतान, इपीएफ कटौती का हिसाब, बकाये वेतन का भुगतान आदि मांग है. इसको लेकर 24 सितंबर को प्रदर्शन करेंगे और 27 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे