Loading election data...

सीएम की पहल पर फरक्का डैम के सभी 109 गेट खुले, अब छोड़ा जा रहा 18 लाख क्यूसेक पानी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सोमवार को अपराह्न फरक्का बराज के सभी 109 गेट खोल दिये गये. इसके कारण बराज का जल स्तर स्थिर हो गया है. बराज से 18 लाख क्यूसेक पानी डाउन स्ट्रीम में बहाया जा रहा है. इससे अगले 24 घंटे में गंगा के जल स्तर में कमी आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 7:35 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सोमवार को अपराह्न फरक्का बराज के सभी 109 गेट खोल दिये गये. इसके कारण बराज का जल स्तर स्थिर हो गया है. बराज से 18 लाख क्यूसेक पानी डाउन स्ट्रीम में बहाया जा रहा है.
इससे अगले 24 घंटे में गंगा के जल स्तर में कमी आने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा से फोन पर बात कर फरक्का बराज से समुचित मात्रा में पानी का डिस्चार्ज करने का अनुरोध किया था, ताकि राज्य के 12 जिलों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न न हो.
सोमवार को यहां पुनाईचक पार्क में शूरवीर भामाशाह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि गंगा नदी में बाढ़ की समस्या का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार से बात की गयी है. फरक्का बराज से गंगा के पानी का डिस्चार्ज बढ़ाने को लेकर सहमति बन गयी है. जल्द ही 16 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज फरक्का बराज से कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बाढ़ की समस्या को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और राहत एवं बचाव के तमाम उपाय किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बक्सर से भागलपुर तक गंगा और उसकी सहायक नदियों में आयी उफान का हवाई सर्वेक्षण किया था. सीएम के निर्देश पर राज्य सरकार के इंजीनियरों की एक टीम फरक्का बराज पर कैंप कर रही है.
इधर, शूरवीर भामाशाह की प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ की तरफ से किया गया. मारवाड़ी समाज और वैश्य समाज के लोगों ने उन्हें सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधायक संजीव चौरसिया, ललन कुमार सर्राफ समेत अन्य लोग मौजूद थे.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिले संजय झा
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने दिल्ली में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर उन्हें फरक्का बराज से जल निकासी बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया. इसके अलावा विभाग की कुछ अन्य परियोजनाओं पर भी चर्चा की गयी.
पुनाईचक पार्क में मुख्यमंत्री ने भामाशाह की प्रतिमा का किया अनावरण
आज गंगा के जल स्तर में आयेगी 12 सेमी की कमी
केंद्रीय जल आयोग ने बिहार में गंगा के जल स्तर में अगले 24 घंटे में कमी आने का पूर्वानुमान जारी किया है. आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में गंगा नदी के जल स्तर में मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे तक 12 सेमी की कमी होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version