8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी हुई तेज : दीघा और एनआइटी घाट में बढ़ा जलस्तर

डीएम ने टीम के साथ किया निरीक्षण, घाट पर इंट्री बंद रखने के निर्देश पटना : तटबंधों को तोड़कर पटना शहर में बाढ़ का पानी भले ही नहीं घुसा हो पर जलस्तर का बढ़ना जारी है. प्रतिदिन दो से तीन सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है. एनआइटी घाट की बात करें तो डेंजर लेवल से करीब […]

डीएम ने टीम के साथ किया निरीक्षण, घाट पर इंट्री बंद रखने के निर्देश
पटना : तटबंधों को तोड़कर पटना शहर में बाढ़ का पानी भले ही नहीं घुसा हो पर जलस्तर का बढ़ना जारी है. प्रतिदिन दो से तीन सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है. एनआइटी घाट की बात करें तो डेंजर लेवल से करीब 1.8 मीटर पानी बढ़ गया है. कमोवेश यही स्थिति सभी घाटों की है.
एनआइटी के गेट से थोड़ा पहले तक पानी पहुंच गया है. डीएम कुमार रवि अपनी टीम के साथ सोमवार को एनआइटी घाट पर पहुंचे थे. उन्होंने गंगा के जलस्तर को देखा. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि घाट पर इंट्री बंद रखी जाये. किसी को भी घाट की तरफ नहीं जाने दें.
फरक्का का गेट खुलने से पानी कम होने की संभावना है, हालांकि बिहार और यूपी के सीमावर्ती इलाके में हो रही बारिश से गंगा में पानी बढ़ने की भी आशंका बनी हुई है. अभी तीन अक्तूबर तक बारिश होने की संभावना है, इसलिए अभी बाढ़ की संभावना खत्म नहीं हुई है.
फरक्का के 109 गेट खुले, निकल रहा 17 लाख क्यूसेक पानी : डीएम ने गांधी घाट पर मौजूद डेंजर लेवल सिंबल का निरीक्षण कर बताया कि फिलहाल गंगा अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उन्होंने कहा कि फरक्का बराज के 109 गेट खोले जाने से गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो फरक्का में अभी आधे गेट खोले गये हैं. जिससे 19 लाख क्यूसेक पानी निकल रहा है. इसलिए संभावना है कि पानी जल्द ही घटेगा.
पदाधिकारी को घाटों पर नजर रखने का निर्देश : डीएम ने जिला के गंगा घाटों के समीप रहने वाले बाढ़ प्रभावित लोगों के सहायता के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिये हैं.
साथ ही उन्होंने दियारा, दानापुर और बख्तियारपुर के क्षेत्रों में जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगातार घाटों पर भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने का आदेश जारी किया है. बिंद टोली में भी जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी. बाढ़ की स्थित देखी गयी.
गंगा में जलस्तर पर जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट
घाट डेंजर लेवल एक दिन पहले वर्तमान स्थिति (मीटर में)
दीघा 50.45 50.90 50.94 (4सेमी)
गांधी घाट 48.60 49.75 49.78 (3 सेमी)
हाथीदह 41.76 42.68 42.72 (4 सेमी एमएम)
पटना : गंडक और घाघरा के पानी से गंगा नदी पर स्थित पटना के तीन घाटों में से केवल गांधी घाट पर दिन की शुरुआत में मात्र दो सेंटीमीटर का इजाफा हुआ.
हालांकि, जल संसाधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मंगलवार से गंगा के जल स्तर में कमी आना शुरू हो जायेगी. यह देखते हुए कि मध्यप्रदेश और राजस्थान की सहायक नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र में पिछले 36 घंटे में केवल आंशिक बारिश हुई है. इससे गंगा के जल स्तर पर कोई इजाफा नहीं होगा.
गंगा के पटना स्थित गांधी घाट का जल स्तर शाम को 49.79 मीटर और दीघा का 50. 90 मीटर बना हुआ है. यह पिछले आठ घंटे से स्थिर है. इसी तरह हाथीदह का जल स्तर 42.69 मीटर भी पूरे दिन स्थिर बना हुआ है. हालांकि, तीनों घाटों पर गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है.
जहां तक बक्सर का सवाल है, यहां का जल स्तर 60. 92 मीटर पर स्थिर बना हुआ है. हालांकि, वहां भी जल स्तर डेंजर लेवल से ऊपर ही है. उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद में सुबह से लेकर शाम तक 95 सेंटीमीटर जल स्तर घटा है. जानकारी हो कि सोमवार की सुबह गांधी घाट पर जल स्तर बढ़ने की वजह रिविलगंज में गंडक का पानी आना था. हालांकि, शाम को वहां का जल स्तर भी स्थिर हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें