पटना : सुबह वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दी परीक्षा
पटना : मगध विश्वविद्यालय में सोमवार को स्नातक थर्ड इयर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. रविवार तक बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड नहीं मिले थे, लेकिन छात्रों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड के माध्यम से सीधा परीक्षा देने की अनुमति थी. विवि के द्वारा देर रात तक एडमिट कार्ड अपलोड करने की प्रक्रिया […]
पटना : मगध विश्वविद्यालय में सोमवार को स्नातक थर्ड इयर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. रविवार तक बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड नहीं मिले थे, लेकिन छात्रों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड के माध्यम से सीधा परीक्षा देने की अनुमति थी. विवि के द्वारा देर रात तक एडमिट कार्ड अपलोड करने की प्रक्रिया चलती रही. कुछ छात्रों ने सुबह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा दी है. हालांकि ओवरऑल परीक्षा ठीक-ठाक से संपन्न हो गया. पहले दिन ऑनर्स पेपर पांच की ग्रुप ए की परीक्षा फर्स्ट शिफ्ट में तो ग्रुप बी की परीक्षा सेकेंड शिफ्ट में हुई.
पहली शिफ्ट सुबह दस से दोपहर एक बजे के बीच तो दूसरे शिफ्ट में दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच परीक्षा आयोजित की गयी. छात्र समय से पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये थे. पीपीयू के ज्यादातर कॉलेजों में परीक्षा आयोजित की गयी थी. मंगलवार को ग्रुप सी व ग्रुप डी के पांचवे पेपर की परीक्षा अलग-अलग दो शिफ्टों में होगी. यह परीक्षा चार अक्तूबर तक चलेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 14 अक्तूबर के बीच होगी.
इस तरह होगी परीक्षा
ग्रुप ए में फिजिक्स, इतिहास, अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टैटिस्टिक्स, एलएसडब्ल्यू, रूरल इकोनोमिक्स, बुद्धिस्थ स्टडीज, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व म्यूजिक की परीक्षा हुई. वहीं ग्रुप बी में पॉलिटिकल साइंस, मैथ, सोशोलॉजी की परीक्षा हुई. ग्रुप सी में बाॅटनी, जूलोजी, कॉमर्स, साइकोलाॅजी, होम साइंस, एआइ एंड एएस, फिलॉसफी, केमेस्ट्री की परीक्षा हुई.
ग्रुप डी में जियोग्राफी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मगही, अरबी, मैथिली, पाली, पर्सियन, बंगाली, भोजपुरी, प्राकरित, संस्कृत की परीक्षा आयोजित की गयी. एमयू के शाखा कार्यालय के इंचार्ज ने बताया कि परीक्षा के दौरान कहीं से भी किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. परीक्षा शांतिपूर्ण हुई है. सभी का एडमिट कार्ड रात तक अपलोड कर दिया गया था. परीक्षा से पहले हर छात्र को एडमिट कार्ड मिल गया था. बीएड कॉलेज सेंटर पर छात्रों ने बताया कि जिन्हें एडमिट कार्ड देर से मिला था वैसे छात्रों ने सुबह में एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था वह मान्य था. कोई मुहर आदि लगवाने की आवश्यकता नहीं थी.