तेजस्वी के ट्वीट पर सूबे के मंत्री ने साधा निशाना, आरजेडी नेता ने किया पलटवार, …जानें क्या है मामला?
पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर बिहार सरकार के मंत्री का निशाना साधने पर आरजेडी नेता ने पलटवार किया है. साथ ही नसीहत दी है. मामला मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत के बाद तेजस्वी यादव का एसकेएमसीएच दौरे को लेकर है. तेजस्वी ने किया था ट्वीट मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से […]
पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर बिहार सरकार के मंत्री का निशाना साधने पर आरजेडी नेता ने पलटवार किया है. साथ ही नसीहत दी है. मामला मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत के बाद तेजस्वी यादव का एसकेएमसीएच दौरे को लेकर है.
तेजस्वी ने किया था ट्वीट
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर तेजस्वी यादव ने बीते दिनों एसकेएमसीएच का दौरा किया था. इसके बाद ट्वीट कर कहा था कि ‘चमकी बुखार से फिर हुई अनेक बच्चों की मौत और पीड़ित परिवारों से मिलने आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का दौरा किया. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. नीतीश सरकार ने मान लिया है कि नागरिकों की जान की कोई कीमत ही नहीं है. कोई उपचार नहीं, सब भगवान भरोसे छोड़ दिया है.’
चमकी बुखार से फिर हुई अनेक बच्चों की मौत और पीड़ित परिवारों से मिलने आज मुज़फ़्फ़रपुर के SKMCH का दौरा किया।
बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।नीतीश सरकार ने मान लिया है कि नागरिकों की जान की कोई कीमत ही नहीं है कोई उपचार नहीं,सब भगवान भरोसे छोड़ दिया है। pic.twitter.com/goLrH2nZcx
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 21, 2019
भवन निर्माण मंत्री ने साधा तेजस्वी पर निशाना
इसके बाद मंगलवार की सुबह बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने ट्विट कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘4 माह बाद चमकी बुखार के शिकार बच्चों के शव पर राजनीति चमकाने निकले नेता प्रतिपक्ष. इस बार विधानसभा का सबसे लंबा मानसून सत्र था. तब नेता विपक्ष नदारद. सदन में चमकी बुखार पीड़ित बच्चों के इलाज के मसले पर सुझाव देने या, सरकार की रचनात्मक अलोचना करने के समय गायब. सिर्फ ट्वीटर ज्ञान!’
https://twitter.com/AshokChoudhaary/status/1176350995451793410?ref_src=twsrc%5Etfw
आरजेडी नेता ने किया पलटवार
इसके बाद आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने ट्वीट कर मंत्री अशोक चौधरी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘जानकारी दुरुस्त करिए. विगत दिनों फिर चमकी बुखार से 10 बच्चों की मौत हुई है. तेजस्वी जी ने क्या लिखा है, दोबारा पढ़िए. लकीर के फकीर मत बनिए.’
जानकारी दुरुस्त करिए। विगत दिनों फिर चमकी बुखार से 10 बच्चों की मौत हुई है। तेजस्वी जी ने क्या लिखा है दोबारा पढ़िए। लकीर के फ़क़ीर मत बनिए। https://t.co/S2QDXnh3XT
— Shiv Chandra Ram Chamar (@ShivChandraRamm) September 24, 2019
मुख्यमंत्री देंगे एसकेएमसीएच को तोहफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच को तोहफा देंगे. वह मंगलवार को एसकेएमसीएच में शिशु विभाग के आईसीयु का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अन्य कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे.