मात्र चार सेकेंड में साॅफ्टवेयर बतायेगा, नक्शा पास या फेल

पटना : नगर विकास व आवास विभाग का साॅफ्टवेयर मात्र चार सेकेंड में बतायेगा कि जो नक्शा अपलोड किया गया है, वो पास होने योग्य है या नहीं. नये प्रस्तावित बिल्डिंग बायलाॅज के आधार पर विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा यह नया साॅफ्टवेयर तैयार किया गया है. इसमें प्रस्तावित नक्शा अपलोड करने के लिए कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 3:22 AM

पटना : नगर विकास व आवास विभाग का साॅफ्टवेयर मात्र चार सेकेंड में बतायेगा कि जो नक्शा अपलोड किया गया है, वो पास होने योग्य है या नहीं. नये प्रस्तावित बिल्डिंग बायलाॅज के आधार पर विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा यह नया साॅफ्टवेयर तैयार किया गया है. इसमें प्रस्तावित नक्शा अपलोड करने के लिए कुछ नयी तकनीकी सूचनाएं डालनी होगी. सही जानकारी देने पर ही नक्शा का पेज आगे बढ़ेगा. सभी जानकारियां भरने के बाद अगर आवेदन सबमिट हो जाता है, तो समझा जायेगा कि नक्शा पास हो जायेगा.

नये बिल्डिंग बायलाॅज के लिए मुख्य सचिव स्तर पर बैठक : नये बिल्डिंग बायलाॅज तैयार होने और नगर विकास व आवास विभाग से पास होने के बाद अब मामला मुख्य सचिव स्तर पर है.
नये बिल्डिंग बायलाॅज में कई नयी सुविधाएं जैसे पूरे राज्य के निकायों के लिए एक प्लेटफाॅर्म पर नक्शा आवेदन करने की सुविधा, 40 मीटर से अधिक चौड़े सड़क पर भवन की ऊंचाई की सीमा को समाप्त करना आदि है. इसके अलावा नक्शा बनाने वाले सभी अभियंताओं का एक जगह निबंधन जैसी सुविधाएं रखी गयी है. मुख्य सचिव स्तर पर जल्द ही इसको लेकर एक बार फिर बैठक होने वाली है.
बिल्डिंग बायलाॅज के आधार पर विभाग के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है नया साॅफ्टवेयर
पूरे राज्य के निकायों के लिए एक प्लेटफाॅर्म पर नक्शा आवेदन करने की सुविधा होगी उपलब्ध

Next Article

Exit mobile version