Loading election data...

पांच सीटों के लिए उपचुनाव : जदयू आज कर सकता है प्रत्याशी का एलान

पटना : विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जदयू उम्मीदवाराें के नाम का एलान बुधवार को हो सकता है. इनका नाम लगभग तय हो चुका है. इसके लिए सोमवार को जदयू कोर कमेटी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक हो चुकी है. मंगलवार को भी पार्टी के शीर्ष नेताओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 3:38 AM

पटना : विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जदयू उम्मीदवाराें के नाम का एलान बुधवार को हो सकता है. इनका नाम लगभग तय हो चुका है. इसके लिए सोमवार को जदयू कोर कमेटी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक हो चुकी है. मंगलवार को भी पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच इस पर मंथन हुआ.

जिन पांच सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, उनमें से चार सीटें जदयू के पास ही रही हैं. बेलहर, दरौंदा, सिमरी बख्तियारपुर और नाथनगर में जदयू के विधायक लोकसभा चुनाव में जीत कर सांसद बन गये हैं. इनमें से बेलहर से लालधारी यादव, दरौंदा से अजय सिंह, सिमरी बख्तियारपुर से अरुण यादव और नाथनगर से लक्ष्मीकांत मंडल के नाम शामिल हैं.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि जदयू पांच में चार विधानसभा क्षेत्रों में जबकि भाजपा को किशनगंज पर चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है. वहीं एक लोकसभा सीट समस्तीपुर लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के चलते खाली है.
यहां से लोजपा उम्मीदवार के चुनाव लड़ने की संभावना है. उप चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रकिया शुरू हो रही है और यह 30 सितंबर तक चलेगी. वहीं, 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्तूबर को रिजल्ट आयेगा.

Next Article

Exit mobile version