17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अक्तूबर से हर पंचायत में चलेगा हरियाली अभियान : नीतीश कुमार

मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा कि गांधीजी की 150वीं जयंती पर दो अक्तूबर से प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में मिशन मोड में जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया जायेगा. सीएम मंगलवार को एसकेएमसीएच परिसर में 105 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण व जलवायु में परिवर्तन के कारण भू-जल […]

मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा कि गांधीजी की 150वीं जयंती पर दो अक्तूबर से प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में मिशन मोड में जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया जायेगा. सीएम मंगलवार को एसकेएमसीएच परिसर में 105 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण व जलवायु में परिवर्तन के कारण भू-जल स्तर नीचे जा रहा है. पानी की उपलब्धता कम हो रही है. जल खत्म हो रहा है और हरियाली नष्ट हो रही है.

ऐसे में पर्यावरण संतुलन के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने हरित आवरण का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में यह आंकड़ा अभी 15 प्रतिशत है, जिसे 17 प्रतिशत करने का लक्ष्य है. सीएम ने कहा कि एसकेएमसीएच में 62 करोड़ से बन रही 100 बेडों की शिशु गहन चिकित्सा इकाई (पीकू) आठ माह यानी अगले साल अप्रैल में बनकर तैयार हो जायेगी. अगले साल फिर बच्चे एइएस या चमकी बुखार से पीड़ित हुए तो इलाज में कोई दिक्कत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण में परिवर्तन के कारण यह बीमारी हो रही है. इस पर अनुसंधान हो रहा है. चार साल पूर्व एक्सर्ट डॉक्टरों की टीम ने बैठक की थी, लेकिन कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए बच्चाें के बीच जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है. इसमें सामाजिक स्तर पर काम करना होगा. उन्होंने जनप्रतिनिधियों समेत सभी से जागरूकता अभियान में मदद करने की अपील की.
2500 बेड का बनेगा एसकेएमसीएच
सीएम ने कहा कि एसकेएमसीएच अब 2500 बेडों का अस्पताल होगा. उत्तर बिहार के कई जिलों से यहां मरीज आते हैं. 682.99 करोड़ रुपये की लागत से छह तल का यहां पर 1500 बेडों के अस्पताल का निर्माण होना है. इसके साथ ही एसकेएमसीएच व अस्पताल के वर्तमान भवन का भी 27 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा.
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, कला व संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, सांसद अजय निषाद व वीणा देवी, विधायक अशोक सिंह व बेबी कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.
आज मुंगेर में वानिकी व इंजीनियरिंग कॉलेज का करेंगे शिलान्यास
मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मुंगेर के पोलो मैदान में 178 करोड़ से बनने वाले वानिकी और इंजीनियरिंग कॉलेज के भवनों का आधारशिला रखेंगे. डीएम राजेश मीणा व एसपी गौरव मंगला ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे, जहां से वह सड़क मार्ग से पोलो मैदान पहुंचेंगे.
वहीं से वह कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में 178 करोड़ से बनने वाले इंजीनियरिंग व वानिकी कॉलेज के भवनों की आधारशिला रखेंगे. उन्होंने बताया कि वानिकी कॉलेज भवन का निर्माण 43.8 एकड़ में 105 करोड़ की लागत से होगा, जबकि 10 एकड़ में 78 करोड़ से इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण होना है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री भाग लेंगे.
एसकेएमसीएच में उद्घाटन
  • l 13.59 करोड़ से बना 100 बेडों का मातृ-शिशु अस्पताल
  • l 11.09 करोड़ से बना 136 बेडों का हॉस्टल
  • l 15.56 करोड़ से बना 40 यूनिट का ट्यूटर रेसिडेंट भवन
शिलान्यास
1. 100 बेडों की शिशु गहन चिकित्सा इकाई (62 करोड़)
2. आंतरिक जलापूर्ति का सुदृढ़ीकरण
निर्माणाधीन योजनाएं
l 21.8 करोड़ से बन रहा 250 बेडों का नर्स हॉस्टल
l 5.80 करोड़ से ट्रामा सेंटर का निर्माण
l 26 करोड़ से बीएससी नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल का निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें